Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : बेकाबू हौंडा अमेज ने बोलेरो में मारी टक्कर, दिल्ली पुलिस...

Delhi : बेकाबू हौंडा अमेज ने बोलेरो में मारी टक्कर, दिल्ली पुलिस एसआई की मौत

Delhi Road Accident: दिल्ली के पांडव नगर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एसआई की मौत हो गई, हादसे के समय ईआरवी जिप्सी पेट्रोलिंग पर थी

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ट्रैफिक व्यवस्था का यह हाल है कि कोई कहीं से भी ठोक दे रहा है। यहां तक की पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं।  ,मंगलवार तड़के पांडव नगर (Pandav Nagar) थाना इलाके में बेकाबू हौंडा अमेज गाड़ी ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन और एक बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त एसआई गंगारण (Delhi Police SI Gangasaran dies) पीसीआर वैन में थे, जबकि बोलेरो में ड्राइवर सवार था. हौंडा इमेज की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे का शिकार होने के बाद एसआई की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह पांच बजकर 30 मिनट की है, जिस यह हादसा हुआ उस समय दिल्ली पुलिस की ईआरवी जिप्सी पेट्रोलिंग पर थी. एसआई गंगासरण ने एक बुलेरो पिकअप गाड़ी को हाईवे पर खड़ा देखा। एसआई जिप्सी से उतरकर बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर से बात कर रहे थे। ठीक उसी समय गाजियाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अमेज गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने दम ​तोड़ दिया। 

50 दिन पहले भी एक इंस्पेक्टर की हुई थी मौत

इससे पहले 30 जुलाई 2023 को दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हुई थी। यह हादसा रोहतक रोड पर खड़ी कार में ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारने की वजह से हुई थी। इस दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हुई थी. जिस समय यह हादसा हुआ था, उस सयम दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर कार में तकनीकी खराबी की वजह से बाहर खड़ा था। ठीक उसी समय उसकी कार को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. ट्रक से जोरदार टक्कर लगते ही कार के परखचे उड़ गए. इंस्पेक्टर को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments