Delhi News:
करीब 21 हजार कर्मियों की पेंशन रुकी पड़ी होने का दावा
तीन महीने से पेंशन ने मिलने पर केजरीवाल सरकार को खड़ा किया कटघरे में
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से नाराज डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मियों ने आईपी डिपो स्थित डीटीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
डीटीसी कर्मियों ने आरोप लगाया है कि लगातार गुहार लगाए जाने के बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिली। मजबूर होकर उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि करीब 21 हजार कर्मियों की पेंशन रुकी पड़ी है। उनका कहना था कि काफी कर्मियों की रोजी-रोटी तो सिर्फ पेंशन के सहारे चल रही है।
कर्मियों ने आरोप लगाया है कि सरकार और परिवहन विभाग उनकी अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अधिकारियों को लगातार ज्ञापन दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई। केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बिजली-पानी मुफ्त देने की योजना चला रही है पर उन्हें समय पर पेंशन नहीं दी जा रहे है।
स्थित यह है कि कई सेवानिवृत्त कर्मियों को इलाज के लिए दूसरे लोगों से कर्ज लेना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अब भी पेंशन नहीं देती है तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश होना पड़ेगा।