Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Fire : दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टावर इलाके में लगी...

Delhi Fire : दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टावर इलाके में लगी भीषण आग, फायरकर्मियों ने 16 की जान बचाई

Delhi Fire News: दिल्ली के सब्जी मंडी क्लॉक टावर इलाके में एक घर में आग लगने के बाद फायरकर्मियों ने छह बच्चों और सात महिलाओं सहित 16 लोगों की जान बचाई   

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के एक घर में रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। संकरी गली में स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगने के बाद लोग चीखते और चिल्लाते नजर आये। इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग ने आठ फायर टेंडर ने मौके पर रवाना कर दिया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान फायरकर्मियों ने छह बच्चों और सात महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की जान बचाने में सफलता मिली। इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागते नजर आये. इलाके के लोगों के चेहरे पर आग का खौफ साफ दिखाई दे रहा था। 

एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक आग की यह घटना सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर पीएनबी सब्जी मंडी क्लॉक टावर घंटाघर के पास हरफुल सिंह बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। अतुल गर्ग के मुताबिक कुल 8 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी थी। डीएफएस के निदेश अतुल गर्ग ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और तीन पुरुषों, सात महिलाओं और छह बच्चों सहित 16 लोगों को बचाया गया, आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी थी.”

24 दिन पहले आजादपुर मंडी में लगी थी आग

इससे पहले 29 सितंबर 2023 को दिल्ली की आजादपुर मंडी में शाम के समय टमाटर रखने के लिए बने शेड में अचानक आग लग गई। आग टमाटर रखने वाले प्लास्टिक के कैरेट में लगी और तेजी से फैल गई। आसमान में चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस मामले में मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा​ लिया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments