Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Water Crises | चेतावनी -पानी की किल्लत पर गन्दी राजनीति ना करे...

Delhi Water Crises | चेतावनी -पानी की किल्लत पर गन्दी राजनीति ना करे बीजेपी और हरियाणा सरकार : शिवचरण गोयल 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत बप्र पॉलिटिक्स भी जमकर हो रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पानी की किल्लत के लिए बीजेपी और हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए मोर्चा खोल दिया है।  आम आदमी पार्टी का कहना है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए उसके हिस्से का पानी नहीं छोड़ रही है।  इसके विरोध में आम आदमी पार्टी विधायक शिवचरण गोयल ने अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ हरियाणा भवन का घेराव किया। मोदी नगर के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत की वजह से दिल्ली की घटना बेहद परेशान है। दिल्ली की जनता की इस परेशानी पर बीजेपी और हरियाणा सरकार गन्दी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी न छोड़ा जाना गन्दी राजनीति का ही प्रगट प्रमाण है। शिवचरण गोयल ने यह दिल्ली वालों के साथ अन्याय है और इस अन्याय को आम आदमी पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।  हरियाणा भवन में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए। इसमें महिलाओं की संख्या भी काफी तादाद में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्ती और बैनर थे जिन पर लिखा था “भाजपा वालों , दिल्ली का पानी मत रोको ” यानी आम आदमी पार्टी साफ़ साफ़ यह आरोप लगा रही है कि बीजेपी और बीजेपी की हरियाणा सकरार जानबूझकर दिल्ली का पानी रोक रही है और दिल्ली वालों के साथ अन्याय कर रही है। आप के वरिष्ठ नेता शिव चरण गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों के लिए हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा की बीजेपी और हरयाणा सरकार को पानी के मुद्दे पर जबाब देना होगा। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिल्ली की जनता के साथ यह अन्याय बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय में और तीव्र धरने पर प्रदर्शन होंगे। श्री गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर स्तर पर दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के प्रयास कर रही है। यह समस्या हर हाल में हल होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments