Friday, October 18, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi में अब NCR से लेकर Interstate बस सेवा जल्द शुरू करेगा...

Delhi में अब NCR से लेकर Interstate बस सेवा जल्द शुरू करेगा DTC

संजीव गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी,

राजधानी दिल्ली में डीटीसी की बोर्ड बैठक में डीटीसी ने प्रीमियम बसों को एनसीआर और इंटरसिटी में चलने की मंजूरी दे दी है Delhi के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीसी को अन्य राज्यों में शुरू करने और सुविधाओं के लिए इसके निर्देश दिए है

Delhi में Interstate बस सेवा जल्द शुरू करेगा DTC

अब दिल्ली परिवहन निगम Interstate बस सेवा को लेकर काम कर रहा है जिसको लेकर डीटीसी ACTION MODE में है इसके अंतर्गत पंजाब,हरियाणा,यूपी और बेंगलुरु, कोटा जैसे शहरों में बसों का संचलान किया जायेगा इन बसों को राजस्व साझाकरण मॉडल पर चलाया जायेगा
हाल ही में डीटीसी की बोर्ड बैठक में डीटीसी की प्रीमियम बसों को एनसीआर और इंटरसिटी में संचालन के लिए औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गयी है बताया जा रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इनका संचालन प्रारम्भ हो जायेगा दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत राष्ट्रिय स्तर पर अन्य राज्यों में इसके संचालन की सुविधा बढ़ानेके लिए निर्देश दिए गए है
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीआर से लेकर अन्य राज्यों में चलने वाली बसों में यात्रियों के लिए आरामदायक के साथ साथ पुश बैंक सीट और अन्य सुविधाए भी उपलब्ध रहेगी इन बसों में ऍपआधारित टिकटिंग होगी 200 किलोमीटर तक के लिए इलक्ट्रोनिक बेस होगी इससे अधिक दूरी के लिए 6 बेस होगी बसों में सीसीटीवी ,जीपीएस और पैनिक बटन लगे होंगे अधिकारियो का कहना है कि इन बसों के लेन का उद्देश्य लोगो को निजी कारो का प्रयोग करने की बजाय सार्वजिनक परिवहन के लिए प्रोत्साहित करना है
एक अधिकारी ने बताया कि एनसीआर और लम्बी यात्रा वाली प्रीमियम बसों में वाईफाई समेत अत्यधिक सुविधाए होगी

2001 में बंद कि गयी थी लम्बी दूरी वाली बसे

दिल्ली परिवहन निगम 2001 तक हिमाचल प्रदेश,पंजाब,यूपी और राजस्थान में औपचारिक रूप से बसों का संचालन करता था, परन्तु इसे बाद में बाद कर दिया गया अधिकारियो ने बताया कि डीटीसी कि बसों को सीएनजी पर कर दिया गया ये ही वजह थी कि लम्बी यात्रा नहीं हो सकती थी 2010 तक डीटीसी कि लम्बी दूरी घटकर एनसीआर तक सीमित हो गयी एक बार सीएनजी भरने के बाद लगभग 250 किलोमीटर की ही दूर तय हो सकती है

बस अड्डे के लिए सीमा के पास तलाश जारी

दिल्ली के भीतर एनसीआर बसी की आवाजाही काम करने के लिए दिल्ली की सीमा पर बस अड्डा बनाने की प्रक्रिया बनाने की तैयारी जारी है दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन ने मुकरबा चौक के पास बस अड्डा बनाने के लिए जमीन का सर्व एवं ड्रोन से जमीन को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू है इसको लेकर टेंडर भी जारी है विशेष कपनी काम मिलने के 20 दिन में सर्व की रूपोर्ट को तैयार करेगी अधिकारियो ने बताया बस अड्डा बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जमीन की आवश्यकता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments