Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDelhi Rohini Blast: CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से दहले लोग,...

Delhi Rohini Blast: CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से दहले लोग, खड़ी गाड़ियो और दुकानों के बोर्ड, और कांच के शीशे भी टूटे

संजीव गुप्ता,दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi Rohini के Prasant Vihar इलाके में सुबह एक धमाके की आवाज सुनाई दी उसके बाद आसमान में धुए का गुबार साफ़ देखने को मिला सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली फायर विभाग को विस्फोट की सुचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद ही मोके पर दो गाड़िया पहुंची

Rohini के Prasant Vihar थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर एक विस्फोट हुआ CRPF के स्कूल की दिवार के पास विस्फोट की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद धुए का गुबार साफ़ आसमान में दिखाई देने लगा धमाका इतना तेज था कि विस्फोट के कारण वहा खड़ी गाड़ियो और दुकानों के बोर्ड, और कांच के शीशे भी टूट गए मोके पर मौजूद लोगो को जब धमाका सुनाई दिया तो वो घबरा गए कि क्या हो गया स्थानीय लोगो ने स्पॉट से पुलिस कॉल के साथ साथ फायर विभाग को भी विस्फोट कि सुचना दी फ़िलहाल किसी के अटाहट होने की कोई खबर नहीं आगे की जांच पड़ताल जारी है

पीएस प्रशांत विहार में विस्फोट की सूचना

आज सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर थाना प्रशांत विहार को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने बताया कि CRPF स्कूल सेक्टर 14 rohini के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है। थाना प्रभारी एवं स्टाफ मौके पर पंहुचा, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकानों और दुकान के पास खड़ी कारो के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। कोई घायल नहीं हुआ.
मौके पर क्राइम टीम,FSL टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया. अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. विस्फोट के कारणों पर गौर किया जा रहा है।
डीसीपी रोहिणी अमित गोयल ने बताया कि Expert को बुलाया गया है Expert बता पाएंगे क्या चीज है और कैसा धमाका हुआ है

FSL Team और बम विस्फोटक टीम पहुंची क्राइम स्पॉट

धमाके के बाद घटना स्थल पर FSL टीम और बम विस्फोटक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है मोके पर दिल्ली फायर विभाग की 2 गाड़िया पहुंची उसके बाद मामले पर काबू पा लिया गया है और क्राइम स्पॉट पर दिल्ली पुलिस की घेराबंदी कर दी गयी है दिल्ली पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया है वो जांच के बाद ही कुछ क्लियर कर पायेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments