Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICECrime Capital - नार्थ वेस्ट में लूट -स्नेचिंग की वारदातों से मचा...

Crime Capital – नार्थ वेस्ट में लूट -स्नेचिंग की वारदातों से मचा हाहाकार , 7 साल की मासूम बच्ची से हुआ बलात्कार !

– दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल ,

 – 30 अक्टूबर  को छोटी दिवाली पर अपराधियों ने मचाया आतंक 

– जहांगीरपुरी इलाके में 7 साल की बच्ची से बलात्कार !

– छोटी दिवाली पर स्नैचर और लुटेरों ने जमकर मचाया आतंक

– राजेंद्र स्वामी , दिल्ली दर्पण ब्यूरो  

अशोक विहार।  दीपावली से ठीक एक दिन पहले चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच भी नॉर्थ वेस्ट जिले में अपराधियों ने पुरे जिले में हाहाकार मचा दिया। चोरी , लूट ,स्नैचिंग  तो छोड़िये एक मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा। जिस बच्ची को लक्ष्मी और देवी के रूप में देखते है एक हैवान ने उसके साथ ही दरिंदगी की हदें पर दे दी। रेप की शिकार 7 साल की बच्ची की हालत नाज़ुक है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 


ट्यूशन पर निकली 7 साल की मासूम बच्ची रेप का शिकार !

बच्ची के पिता ने बताया कि कल शाम दूसरी क्लास में पढ़ने वाली उसकी बच्ची ट्यूशन के लिए पास में ही निकली थी। वह अपने काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी दिवाली का सामना लेने बहार गयी थी। तय समय तो वह नहीं लौटी और उसकी माँ को चिंता हुयी। करीब 8 बजे उसके फ़ोन आया और बच्ची ने  रोते-रोते हुए जानकी दी। अपनी माँ से मिलने के बाद बच्ची ने बताया कि एक आदमी उसका गली से ही पीछा कर रहा था। उसने कहा की वह उसके पापा का दोस्त है। वह उसे मस्जिद के पास एक खत्ते के पास ले गया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया। साथ ही उसके जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वही पर रहने को कहा और कुछ देर में वापस आने की बात कहकर चला गया। बच्चे वहां से भाग गयी। बच्ची को अपनी माँ का फ़ोन नंबर याद था ,उसने एक राहगीर लडके से अपनी माँ को फ़ोन करवा दिया।  

बच्ची की माँ ने इसकी जानकारी अपने पति को दी और पति ने पुलिस को सूचित किया। बच्ची को ब्लीडिंग हो रही थी जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।  इस घटना को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया और जांच के लिए पूरी टीम बनकर उसकी धरपकड़ में लग गयी है। पुलिस आस पास एक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। 

– कन्हैया नगर मेटो, वज़ीर पुर डीपो फ्लाईओवर के पास फ़ोन छीना

बलात्कार ही नहीं बल्कि स्नेचिंग और लूट के मामले भी नार्थ वेस्ट जिला कम नहीं रहे। कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास आर्यन नाम के लड़के का फ़ोन स्कूटी पर सवार दो लोग छीनकर भाग गए। आर्यन ने किसी राहगीर का फ़ोन लेकर पुलिस को सूचित तो किया लेकिन पुलिस इसे लेनदेन का मामला मान रही है। आर्यन बड़े अरमान के साथ आईफोन खरीदकर लाया था।  किसी से लेनदेन का मामला हो भी तो क्या कोई इस तरह सड़क पर किसी का फ़ोन छीनकर बाग़ सकता है ? 

इसी तरह स्नेचिंग की घटना वज़ीर पुर डीपो फ्लाईओवर पर हुयी। यहाँ स्प्लेंडर बाइक पर आये दो लड़कों ने 27 साल एक अजय कुमार फ़ोन छीनकर भाग गए। अजय को पुलिस से कोई उम्मीद नहीं थी , लिहाज़ा वह पुलिस को सूचना देने के बाद अपने घर चला गया। 

लूट की घटना 40 वर्षीय रामनाथ के साथ भी हुयी। कल शाम रामनाथ नशे की हालत में ब्रिटानिया चौक पर तभी चार पांच लड़कों ने उसकी हालत का लाभ उठाकर उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे और फ़ोन छीनकर भाग गए। स्नेचिंग का शिकार पीतम पूरा का रहने वाला नीरज पूरी भी हुआ। नीरज पूरी पीतमपुरा में एक रेहड़ी पर नमकीन  खरीद रहे थे कि सभी स्कूटी पर सवार दो लडके उसके चेन छीनकर भाग गए। 

लूट की एक वारदात जहांगीर पूरी थाना क्षेत्र में भी हुयी। जहांगीरपुरी करनाल बाईपास के पास चाकू मार कर फैक्ट्री में काम करने वाल 20 वर्षीय बालेन्द्र मोबाइल और पर्स छीनकर ले गए। नरेला का रहने वाला बालेन्द्र अपने गांव उन्नाव जाने के लिए आनदं विहार बस स्टेण्ड जा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे दो लड़कों ने चाकू दिखाकर उसका बैग छीनने की कोशिस की। विरोध करने पर उसे चाकू मार दिया और बैग छीनकर भाग गए। बैग में 9000 रुपये और मोबाइल था। मौजके पर पहुंची पुलिस काफी समय तक सीमा विवाद में फांसी रही और उसके बाद जहांगीर पूरी थाने में मामला दर्ज़ कर लिया है 

आज़ाद पुर मंडी के पास तो एक ऑटो वाला ही लूटेरा बन गया यहाँ 22 साल का लड़का महेंद्र आज़ादपुर मंडी गली नंबर 3 अपने गांव बहराइच जा रहा था। जैसे ही उसने ऑटो वाले को पैसे देने लगा ऑटो वाला उसके पास मोजोइओड 26000 रुपये छीनकर भाग गया। महेंद्र उस वक्त  नशे की हालत में था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है की उसके पैसे गिर गए या फिर छीन लिए गए। 

लूट स्नेचिंग के साथ साथ चोरी की वारदात भी 30 अक्टूबर को हुयी। जहांगीर पूरी में एक महिला अपनी सास से झगड़ा कर मायके गए तो पीछे से उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया। हालांकि पुलिस चोरी की वारदात से इंकार कर रही है। मॉडल टाउन में भी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग  महिला का फ़ोन स्कूटी सवार लेकर भाग गया। स्नेचिंग के ज्यादातर  मामलों में पुलिस ने शिकायात्राओं को ई-एफ.आई.आर , ही करने की सलाह देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments