अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
निर्भया काण्ड के 12 साल होने पर आम आदमी पार्टी ने त्यागराज स्टेडियम में महिला अदालत का आयोजन किया. महिला सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाकार केंद्र सरकार पर हमला किया. महिला सुरक्षा को अनदेखी का आरोप लगाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिश, आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह रहे. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद जिस तरह का आक्रोश जनता में देखा गया था, उससे लग रहा था कि महिलाओं के प्रति अपराध अब कम हो जाएंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर निर्भया को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज ही के दिन दिल्ली में एक बेटी के साथ दरिंदगी हुई थी, लेकिन 12 साल बाद भी राजधानी में महिलाये और बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई बेटी घर से बाहर जाती है तो उसके वापस आने तक उसके परिवार वाले परेशान रहते है. दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध 40 प्रतिशत बढ़ गए है. पिछले पांच साल में लगभग तीन हज़ार महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ. इस मौके पर आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी बात रखी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिल्ली से पुरे देश कि सरकार चलती है अगर यहाँ ही महिलाये सुरक्षित नहीं है तो पुरे देश में क्या हो रहा होगा ? गृह मंत्रालय सिर्फ नाम के लिए ही रह गया है. उन्होंने पुलिस को दिल्ली सरकार को दिए जाने का भी मुद्दा उठाया. कहा कि दिल्ली वालों कि सुरक्षा कि ज़िम्मेद्दारी दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास होनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी पूरी ज़िम्मेद्दारी के साथ आम आदमी पार्टी के साथ कड़ी है.