Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homedelhi election 2025दिल्ली में मोदी की हुंकार, "आप "की आपदा सरकार जायेगी ,भाजपा आएगी 

दिल्ली में मोदी की हुंकार, “आप “की आपदा सरकार जायेगी ,भाजपा आएगी 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार में स्लम बस्तियों के लोगों के लिए बने 1675 फ्लैटों का लोकार्पण सहित 4500 करोड़ रुपये की लगत से बनी योजनों का शिल्यान्यास और लोकार्पण करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों का बजा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी सरकार को आपदा सरकार बताते हुए जबरदस्त ताबड़तोड़ हमले किये। प्रधानमंत्री ने एक तरफ दिल्ली केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विकास कार्यों का जिक्र किया तो वहीं आम आदमी पार्टी सरकार पर बिजली -पानी ,पोलुशन ,शिक्षा -स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर “आप ” सरकार को आपदा सरकार की संज्ञा देते हुए ताबड़तोड़ हमले किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फुल फॉर्म में नज़र आये। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया की वह केंद्र की आयुष्मान जैसे कई योजनों को लागू नहीं होने दे रही है। दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन कार्यों में “आप ” की आपदा सरकार का दखल नहीं है वे कार्य तेज़ी से पुरे हो रहे है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच भाग्यशाली लाभार्थियों को जेलरवाला बाग़ में स्वाभिमान अपार्टमेंट में बने फ्लैट की चाबी सौंपते हुए सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शीशमहल का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने अपने लिए कोई शीशमहल नहीं बनाया बल्कि अपने 10 साल के कार्यकाल में 4 करोड़ से अधिक गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के अपने घर के सपने को पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वे दिल्ली के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के बीच मोदी बनकर जाएँ और उनसे वादा करें कि उन सबको पक्का घर मिले यह मोदी का सपना है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही नहीं रुके। दिल्ली में भविष्य बनाने के लिए गावों से शहरों में आने वाले लोगों को उनके सपनों के घर का वादा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते है ,उनके आवास भी काफी पुराने हो चुके थे। केंद्र सरकार रोहिणी ,द्वारका सुब सिटी के बाद नरेला सब सिटी के निर्माण को गति दे रही है। दिल्ली में 30 हज़ार नए घर बने है। इस प्रयास को और तेज़ी से विस्तार देने की योजना शुरू की है। प्रधान मंत्री आवास योजना के अगले चरण में एक करोड़ नए घर बनाने जा रहे है। जिनकी आय 9 लाख से कम है उन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।  मध्यम वर्ग के परिवारों के लोगों को होम लोन में रियायत दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा पिछले 10 वर्षों ने केंद्र सरकार ने अच्छे स्कूल, कॉलेज ,विश्विधायल हो इस पर बीजेपी सरकार बहुत जोर दे रही है। जिन बच्चों को अंग्रेजी नहीं आती वे अपने मात्र भाषा में पढ़कर डॉक्टर ,इंजीनियर , वकील जैसे पेशवेवर बनकर अपने सपने पुरे कर सकेंगे।  सीबीएसई का दायरा बढ़ रहा है ,इसे देखते हुए सीबीएसीए का नया भवन बन रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की भूमिका और प्रतिष्ठा भी लगातार बढ़ रही है। सूरजमल विहार और द्वारका में  पूर्वी और पश्चिमी कैंपस का काम पूरा हो रहा है। 

” आप” सरकार पर हमले : आपदा सरकार जायेगी , भाजपा आएगी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को झूठों पर भ्रष्टाचार की सरकार बताते हुए कहा कि “आप ” सरकार ने पिछले 10 साल में स्कूली शिक्षा को बहुत हानि पहुंचाई है। भारत सरकार के द्वारा “समग्र शिक्षा अभियान” के तहत दिए गए आधे पैसे तक दिल्ली सरकार खर्च नहीं कर पा रही है। दिल्ली वासियों ने सुशासन का सपना है ,लेकिन पिछले 10 वर्षों से दिल्ली आपदा से गिरी है। अन्ना हज़ारे को सामने करके कई कटटर बेईमानों ने शराब घोटाला , गरीबों के इलाज में घोटाला , भर्तियों में घोटाला ,पानी में   ये लोग दिल्ली के विकास की बात करने वाले ये लोग “आप ” आपदा बनाकर दिल्ली पर टूट पडी है। चोरी और सीनाजोरी , ये आप आपदा दिल्ली पर आयी है। इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरूद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली के लोग अब “आप ” की इस आपदा सरकार से मुक्ति पाने की ठान चुका है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। दिल्ली में बड़े खर्चे से होने वाले ज्यादातर विकास कार्य केंद्र सरकार द्वारा पुरे किये जा रहे है। लेकिन आपदा सरकार के पास कार्यों की जिम्मेदारी है उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। उन्होंने यमुना को साफ़ करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग यह कहते है की यमुना साफ़ करने से कोई वोट नहीं मिलते वे दिल्ली में साफ़ पानी कैसे दे सकतें है। उन्होंने कहा की आपदा सरकार ने दिल्ली के लोगों को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार के आने पर पीएम सूर्य घर योजना को तेज़ी और ताकत से लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि इस योजना का लाभ दिल्ली वालों को मिले। इस योजना का मकसद है की दिल्ली वालों को ना केवल जीरो बिजली बिल मिले बल्कि सोलर पैनल लगाने पर जरूरत की बिजली इस्तेमाल के बाद बाकी बिजली से उन्हें उन्हें कमाई का अवसर भी मिले। केंद्र सरकार दिल्ली में 75 लाख जरूरतमंदों को “एक देश एक राशन कार्ड ” योजना के तहत फ्री राशन दिया जा रहा है। आपदा वाले राशन कार्ड बनाने में भी घूस लेते थे ,लेकिन आज घूसखोरी का यह रास्ता बंद हो गया है। गरीब और जरूरतमंदों को सस्ती दवा मिले इसके लिए जान औषधि केंद्र बनाये गए है ,यहाँ 85 प्रतिशत की छूट दवाओं पर मिलती है। आप की आपदा सरकार आयुष्मान योजना का फ्री इलाज का लाभ भी दिल्ली वालों को नहीं लेने दे रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों पानी और सीवर की समस्या का जिक्र करते हुए कहा इसमें रहने वाले लोग लाखों रुपये खर्च करके घर बनाते है , इस आपदा सरकार ने उन्हें भी आपदा में डाल दिया है। उन्होंने दिल्ली में  ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने का भी ब्लू प्रिंट सामने रखा। दिल्ली में एक्सप्रेस वे और हाईवे बन रहे है तो दूसरी तरफ दिल्ली के सांसदों द्वारा ट्रैफिक की समस्या के समाधान पर दिये गए सुझावों को भी स्वीकार कर लिया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “आपदा ” जाएगी भाजपा आएगी का नारा देते हुए कहा की वर्ष 2025 के शासन की धारा तय करेगी की दिल्ली में जनकल्याण की नयी राजनीति कैसे मजबूत होगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments