Saturday, April 26, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली की मुख्यमंत्री से FMWA की शिष्टाचार भेंट : औद्योगिक क्षेत्रों की...

दिल्ली की मुख्यमंत्री से FMWA की शिष्टाचार भेंट : औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो

नई दिल्ली, 04 अप्रैल 2025: फेडरेशन ऑफ MSME वेल्फेयर एसोसिएशन (FMWA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, जिन्हें “दिल्ली की दीदी” के नाम से जाना जाता है, से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में  FMWA के प्रमुख पदाधिकारी राज जैन , बवाना , आशीष जैन नरेला , सोनू मित्तल , नरेश ऐरन शामिल थे।  इस मुलाकात में नरेला, बवाना और भोरगढ़ पार्ट-2 औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इन समस्याओं में बुनियादी ढांचे की कमी, बिजली-पानी की अनियमित आपूर्ति, और सड़कों की खराब स्थिति शामिल हैं। साथ ही, रिलोकेशन इकाइयों के लिए फ्रीहोल्ड पॉलिसी लागू करने पर भी चर्चा हुई।

माननीय मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने फ्री होल्ड पॉलिसी में ऑक्यूपायर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए सुधार की प्रतिबद्धता जताई। FMWA के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने नरेला और बवाना औद्योगिक क्षेत्रों में सभा करने और दौरा करने का निमंत्रण भी स्वीकार किया।FMWA ने इस मुलाकात के सकारात्मक परिणामों पर खुशी जताई और उम्मीद व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जल्द ही इन क्षेत्रों का दौरा करेंगी। संगठन ने उनके जनहितकारी दृष्टिकोण और सहयोगात्मक रवैये के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।FMWA के प्रवक्ता ने कहा, “हमें विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बवाना, भोरगढ़ और नरेला की समस्याओं का समाधान होगा। उनके सकारात्मक रुख से MSME समुदाय में नई उम्मीद जगी है।”यह मुलाकात दिल्ली के MSME क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र दिखने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments