Monday, January 26, 2026
spot_img
Homecrime newsदिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, सीसीटीवी से पकड़े स्नैचर

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, सीसीटीवी से पकड़े स्नैचर

दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर लुटेरा दीपक उर्फ राजू और एक सीसीएल को पकड़ लिया।

8 सितंबर की सुबह शिकायतकर्ता कृष अग्रवाल अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था। अभिनव ज्वैलर्स के पास तीन बदमाश बाइक पर आए और उसकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद थाना शालीमार बाग में केस दर्ज किया गया।

SHO इंस्पेक्टर रामपाल सिंह की अगुवाई में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय किया। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि इस वारदात में उनका तीसरा साथी ऋषभ उर्फ बिलौरा भी शामिल था, जिसके पास सोने की चेन होने की जानकारी मिली है। उसकी गिरफ्तारी और चेन की बरामदगी के लिए दबिश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ राजू आदतन अपराधी है। वह पहले भी स्नैचिंग, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े 19 मामलों में शामिल रह चुका है और थाना DBG रोड का घोषित बैड कैरेक्टर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments