Monday, January 26, 2026
spot_img
Homecrime newsगुरुग्राम क्राइम: मैरिज प्रपोजल रिजेक्ट करने पर महिला पर फायरिंग, दिल्ली का...

गुरुग्राम क्राइम: मैरिज प्रपोजल रिजेक्ट करने पर महिला पर फायरिंग, दिल्ली का आरोपी दबोचा

नई दिल्ली: गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर एक युवक ने क्लब के अंदर काम कर रही शादीशुदा महिला को गोली मार दी। यह घटना 20 दिसंबर की सुबह गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एक क्लब में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली के संगम विहार निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घायल महिला की उम्र 25 वर्ष है और वह दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली है। घटना की सूचना पुलिस को गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद मिली, जिसके बाद घायल महिला को तुरंत गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

महिला के पति ने सेक्टर-29 थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कल्पना गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी। 19 दिसंबर की रात वह काम पर गई थी और करीब रात एक बजे उसने फोन कर बताया कि उसे गोली मार दी गई है। पति ने आरोप लगाया कि दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने इस वारदात को अंजाम दिया।

शिकायत के मुताबिक, करीब एक महीने पहले आरोपी तुषार उनके घर आया था और शादी को लेकर झगड़ा किया था। इसके बाद से वह उनकी पत्नी को परेशान कर रहा था। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने कार्रवाई करते हुए तुषार उर्फ जोंटी (25) और उसके दोस्त शुभम उर्फ जोनी (24) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के निवासी हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बड़ौत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में तुषार ने कबूल किया कि उसकी पीड़िता से करीब छह महीने पहले दोस्ती हुई थी और वह उससे शादी करना चाहता था। हालांकि महिला के बार-बार इनकार करने से वह नाराज था। पुलिस का कहना है कि 19 दिसंबर की रात तुषार अपने दोस्त शुभम के साथ क्लब पहुंचा, जहां उसने एक बार फिर महिला को शादी का प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर महिला को गोली मार दी।

एमजी रोड पुलिस चौकी और थाना डीएलएफ सेक्टर-29 की टीम को घटना की जानकारी थाना एमएचसी के माध्यम से मिली थी। पुलिस ने महिला की मेडिको-लीगल रिपोर्ट तैयार कर डॉक्टरों से बयान लेने की अनुमति मांगी, लेकिन पीड़िता की हालत के चलते बयान दर्ज नहीं किया जा सका।

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें- https://delhidarpantv.com/police-raid-to-arrest-accused-of-murder-of-a-broker/

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments