नई दिल्ली:
दिल्ली के निर्माण विहार इलाके स्थित सनातन धर्म मंदिर में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर चढ़कर करीब साढ़े तीन किलो वजन का चांदी का पत्रा चोरी कर ले गया। इस पूरी वारदात की तस्वीरें मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, चोरी करने से पहले आरोपी भगवान शिव के सामने प्रणाम करता हुआ नजर आया। इसके बाद वह शिवलिंग पर चढ़ा और वहां लगे चांदी के पत्रे को निकालकर मौके से फरार हो गया। यह वीडियो सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुबह पुजारी पहुंचे तो हुआ खुलासा
सुबह जब मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। शिवलिंग से चांदी का पत्रा गायब देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और मजबूत की जानी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और अब देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी कब तक कानून की गिरफ्त में आते हैं।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/shalimar-bagh-murder-case-broker-police-chief-accused-bharat-yadav-of-pressure/

