Delhi Cafe Firing:
दिल्ली के मौजपुर इलाके में शुक्रवार देर रात कैफे के बाहर हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है। अब इस हत्या मामले में आरोपी का कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने आपसी रंजिश को हत्या की वजह बताया है।
घटना न्यू वेलकम थाना क्षेत्र के मौजपुर इलाके की है। शुक्रवार रात करीब 10:28 बजे मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे के बाहर अचानक गोलियां चलने लगीं। फायरिंग में फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैजान को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
आरोपी का वीडियो कबूलनामा आया सामने
इस बीच कैफे के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी युवक का वीडियो कबूलनामा सामने आया है। वीडियो में आरोपी ने स्वीकार किया कि फैजान की हत्या उसी ने की है। आरोपी ने कहा कि उसे किसी ने कैफे में फैजान के आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने वीडियो में कहा,
“मैंने फैजान को खुद मारा है। इसमें मेरे पापा, परिवार या किसी दोस्त का कोई हाथ नहीं है। मैंने किसी के कहने पर नहीं मारा। मेरी उससे पुरानी रंजिश थी, इसी वजह से मैंने उसे गोली मारी।”
थप्पड़ बना हत्या की वजह
आरोपी ने यह भी दावा किया कि करीब चार महीने पहले फैजान ने उसे थप्पड़ मारा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी के मुताबिक इस वारदात के पीछे पैसों का कोई विवाद नहीं था और मृतक का भाई झूठे आरोप लगा रहा है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

