दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली के अशोक विहार फेज–4 में स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की साइंस एग्ज़िबिशन आयोजित की गई। इस एग्ज़िबिशन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के करीब 100 स्कूलों से आए 181 छात्रों ने हिस्सा लिया।
स्टूडेंट्स ने अपने आइडियाज़, स्किल्स और इनोवेशन दिखाते हुए ऐसे प्रोजेक्ट्स पेश किए जो साफ बता रहे थे कि मौजूदा जेनरेशन कितनी तेजी से टेक्नोलॉजी और साइंस को समझ रही है।
एयर प्यूरीफायर, एंटी-स्कैमिंग टूल, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, और नई ऊर्जा पर आधारित मॉडल्स–बच्चों के प्रोजेक्ट्स हर स्टॉल पर कुछ नया दिखा रहे थे।

चेयरमैन दीपक जिंदल की बाइट
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन दीपक जिंदल ने कहा—
“साइंस एग्ज़िबिशन बच्चों की क्रिएटिविटी दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है। हमारे देश का भविष्य यही बच्चे हैं, और ऐसे प्लेटफॉर्म उन्हें सोचने और बनाने का मौका देते हैं।”
टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा—
“आज के बच्चे टेक्नोलॉजी की मदद से असली समस्याओं के समाधान निकाल रहे हैं। यही इस एग्ज़िबिशन की सबसे बड़ी बात है।”
डॉ. प्रज्ञा वर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी (अकादमिक यूनिट, CBSE)
डॉ. प्रज्ञा वर्मा ने कहा—
“इस एक्टिविटी का मकसद है कि बच्चे साइंस को सिर्फ पढ़ें नहीं, उसे लॉजिक और क्रिएटिविटी से समझें। हम यह देखते हैं कि वे अपने आसपास की समस्याओं को साइंस की मदद से कैसे सॉल्व कर सकते हैं। इस एग्ज़िबिशन का पूरा फोकस सॉल्यूशन-ड्रिवन अप्रोच पर है।”
प्रिंसिपल अल्का साहनी की प्रतिक्रिया
स्कूल की प्रिंसिपल अल्का साहनी ने CBSE का धन्यवाद करते हुए कहा—
“CBSE ने हम पर भरोसा किया, इसके लिए मैं आभारी हूँ। एग्ज़िबिशन आयोजित करना आसान नहीं होता। यहाँ लगभग 600 लोग हैं, और हर टीम के साथ दो बच्चे, किसी को बिजली चाहिए, किसी को पानी, इन सब का ध्यान रखना काफी बड़ा काम है।”
बच्चों के लिए मैसेज देते हुए उन्होंने कहा—
“लगातार सपने देखते रहो, नई चीजें सोचो, दुनिया को एक्सप्लोर करो। ये AI का समय है, अब सिर्फ एक चैप्टर पढ़कर रुकने का जमाना नहीं है। जितना सीखोगे, उतना आगे बढ़ोगे।”
JUDGES की राय
एग्ज़िबिशन में आए जजों ने भी बच्चों के आइडियाज़, उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी की खुलकर तारीफ की और उन्हें आगे की पढ़ाई और प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: https://delhidarpantv.com/1200-sau-rupay-se-shuru-hua-delhi-dhamake-ki-shajish/

