अटल सेवा सम्मान समारोह

25 दिसंबर को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन दिवस है| स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का कद और सम्मान सियासत से कहीं ऊपर, एक सेवा पुरुष का रहा है। उनका सम्मान सभी राजनैतिक दलों में दलगत भावनाओं से ऊपर रहा। राजनीति, कला, सेवा, साहित्य, सर्व धर्म संभाव और  राष्ट्र
के निर्माण विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इन्हीं सब को देखते हुए राष्ट्रीय मासिक “अपनी पत्रिका ” उनके जीवन और दर्शन पर एक विशेषांक का प्रकाशन करने जा रही है। इसके उपलक्ष में सोमवार 23 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के सबसे पॉपुलर वेब न्यूज़ चैनल दिल्ली दर्पण टीवी के सहयोग से राष्ट्रीय हिन्दी मासिक “अपनी पत्रिका” आयोजित करने जा रही है “अटल सेवा सम्मान”| ये सम्मान राजधानी की विभिन्न हस्तियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा|


23 दिसंबर को होने वाले इस समारोह में राष्ट्रीय मासिक अपनी पत्रिका द्वारा विशेषांक के विमोचन पर आप भी समारोह के भागीदार बन सकते हैं| देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी जब भी भाषण देते थे, तो लोगों
के रोंगटे खड़े हो जाते थे, हर किसी के दिल में जोश भर जाता था| अटल जी के इसी जज़्बे को सलाम करते हुए दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित “द हेरिटेज” में अपनी पत्रिका “अटल सेवा सम्मान” का आयोजन करने जा रही है|
राष्ट्रीय मासिक अपनी पत्रिका के मुख्य संपादक और दिल्ली दर्पण टीवी के एमडी श्री राजेंद्र स्वामी और संपादक मंडल के सभी सदस्यों ने ये निर्णय लिया है कि वो हर साल देश के महापुरुषों के सम्मान में विशेषांक का
प्रकाशन के साथ सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे, जिससे मौजूदा समाज और देश के लोगों को प्रेरणा मिल सके|  ये सम्मान उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए
समाज और देश सेवा की एक मिसाल कायम की है|
आप भी इस विशाल समारोह के भागीदार बन सकते है|

किसी भी तरह की जानकारी के लिए कॉल करें : +91-9811609522, +91-8700168331