दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली: नई तकनीक और आविष्कार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बाल भारती पब्लिक स्कूल (BBPS), सेक्टर-14, रोहिणी के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाया है। कक्षा 11वीं के छात्र कनव जैन और कृषिव उनियाल को आगामी 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
देश के चुनिंदा 100 स्कूलों में मिली जगह
इन छात्रों का चयन देश भर के हजारों अटल टिंकरिंग लैब (ATL) स्कूलों में से शीर्ष 100 में किया गया है। यह आमंत्रण उनकी उत्कृष्ट रचनात्मकता और आविष्कारशील गतिविधियों में निरंतर सक्रियता का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि बाल भारती रोहिणी न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ATL स्कूलों में शामिल है, बल्कि ‘ATL सारथी’ कार्यक्रम के तहत एक ‘हब स्कूल’ के रूप में अन्य शिक्षण संस्थानों का मार्गदर्शन भी कर रहा है।

तकनीकी कार्यक्रमों में पेश की मिसाल
कनव और कृषिव ने ‘ATL टिंकरप्रेन्योर बूटकैंप’ और ‘स्कूल इनोवेशन मैराथन’ जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में अपनी समस्या-समाधान क्षमता और टीम वर्क का लोहा मनवाया है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, कर्तव्य पथ पर इस भव्य समारोह का हिस्सा बनना छात्रों के लिए एक गौरवशाली अनुभव होगा। यह उपलब्धि विद्यालय की STEM शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और देश के भविष्य के वैज्ञानिकों को नई तकनीक से जोड़ने के मिशन को दर्शाती है
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/video-of-sensational-youth-getting-shocked-in-dalals-case-summoned/

