Saturday, January 10, 2026
spot_img
HomeDelhi Politicsदिल्ली की राजनीति में बड़ा 'खेल': इस्तीफा मांगने पहुंची BJP खुद फंसी,...

दिल्ली की राजनीति में बड़ा ‘खेल’: इस्तीफा मांगने पहुंची BJP खुद फंसी, अनुराग ढांडा ने बताया कौन है असली ‘मास्टरमाइंड’?

दिल्ली दर्पण ब्यूरो |नई दिल्ली | दिल्ली की सियासत में आज शब्दों के ऐसे बाण चले कि आतिशी का इस्तीफा मांगने निकली भाजपा खुद अपना मुंह छिपाने पर मजबूर हो गई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने मीडिया के कैमरों के सामने वह ‘धोबी पछाड़’ मारी कि पूरा नैरेटिव ही बदल गया। ढांडा ने दो टूक कहा कि जिस विवाद पर भाजपा छाती पीट रही है, उसका असली विलेन और मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि दंगों के पुराने आरोपों से घिरे कपिल मिश्रा हैं। दिल्ली दर्पण टीवी से बेबाकी से बात करते हुए अनुराग ढांडा ने भाजपा के दावों के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने दहाड़ते हुए कहा कि भाजपा जिस अपमान की बात कर रही है, वह आतिशी ने नहीं बल्कि खुद कपिल मिश्रा ने किया है। ढांडा ने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा ने एक फर्जी और एडिटेड वीडियो का सहारा लेकर सिखों के पवित्र गुरु साहब का नाम अपनी गंदी राजनीति में घसीटा है। उन्होंने सीधे शब्दों में चुनौती दी कि अगर भाजपा में रत्ती भर भी हिम्मत है, तो विधानसभा का असली और ओरिजनल वीडियो सामने लाए, वरना अपनी झूठ की दुकान तुरंत बंद करे।सुबह तक जो भाजपा हमलावर मुद्रा में सड़कों पर उतरी थी, अनुराग ढांडा की एक प्रेस वार्ता के बाद वह पूरी तरह बचाव की मुद्रा में आ गई है।

ढांडा ने मीडिया में बाजी पलटते हुए सवाल दागा कि आखिर भाजपा के नेताओं में पंजाब और पंजाबियों के खिलाफ इतनी नफरत भरी कहां से है? उन्होंने कपिल मिश्रा का काला चिट्ठा खोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पहले भी दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था, वह अब फिर से धार्मिक उन्माद पैदा करने का जहरीला खेल खेल रहा है। इस तीखे पलटवार ने भाजपा के पूरे विरोध प्रदर्शन की हवा निकाल दी है। जहाँ भाजपा सुबह आतिशी के इस्तीफे की जिद पर अड़ी थी, वहीं दोपहर होते-होते पूरी बहस कपिल मिश्रा की साख और उनके द्वारा फैलाए गए कथित ‘फर्जी वीडियो’ पर टिक गई। अनुराग ढांडा ने मीडिया के सामने बहुत ही चालाकी और आक्रामकता से गेंद भाजपा के पाले में डाल दी, जिससे अब भाजपा नेतृत्व को अपने ही नेता के दावों पर जवाब देते नहीं बन रहा है।अनुराग ढांडा ने तीखे लहजे में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब मांग आतिशी के इस्तीफे की नहीं, बल्कि इस पूरे फसाद की जड़ कपिल मिश्रा की बर्खास्तगी की होगी। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा ने गुरु साहब का नाम लेकर और अपशब्द लिखकर जो अक्षम्य पाप किया है, उसके लिए उन्हें अकाल तख्त पर जाकर नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। ढांडा ने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी गुरुओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और अब लड़ाई आर-पार की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा अपने इस ‘मास्टरमाइंड’ को तुरंत पद से नहीं हटाती, तो यह मान लिया जाएगा कि यह पूरी घिनौनी साजिश ऊपर बैठे बड़े नेताओं के इशारे पर रची गई है। इस घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर दिया है, जहाँ पीड़ित बनने की कोशिश कर रही भाजपा अब खुद कठघरे में खड़ी है। अब देखना यह होगा कि फर्जी वीडियो के आरोपों पर घिरी भाजपा के पास अनुराग ढांडा की इस खुली चुनौती और ‘नाक रगड़कर माफी’ मांगने वाली मांग का क्या तोड़ है।

यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/45-year-old-man-who-was-tragically-cut-in-the-broker/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments