नई दिल्ली: प्रेम संबंधों को लेकर झूठी शान और गुस्से का खौफनाक अंजाम एक बार फिर दिल्ली में देखने को मिला है। आउटर नॉर्थ दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में सामने आए एक ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसमें कजिन बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर शव मुनक नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी आउटर नॉर्थ दिल्ली हरेश्वर स्वामी के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को थाना समयपुर बादली को PCR कॉल मिली थी कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शव की हालत देखकर सभी सन्न रह गए। युवक के हाथ और पैर जूतों के फीते से बंधे हुए थे, गले में रुमाल कसा हुआ था और सिर पर धारदार हथियार से किए गए तीन गहरे वार के निशान मौजूद थे।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान अंकित (18 वर्ष) के रूप में हुई, जो दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला था। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अंकित 18 नवंबर 2025 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने CCTV फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का विश्लेषण किया। इसी दौरान स्पेशल सेल द्वारा पहले से पकड़े गए आरोपी आशीष से पूछताछ में अहम सुराग मिला। कड़ी पूछताछ के दौरान आशीष ने अपने दोस्त अंकित की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि अंकित का उसकी कजिन बहन से प्रेम संबंध था, जिससे वह बेहद नाराज़ था।
आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर अंकित को बहाने से बुलाया और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के इरादे से शव को मुनक नहर में फेंक दिया गया। आरोपी को लगा कि पानी में शव मिलने से पुलिस तक कोई सुराग नहीं पहुंचेगा।
आशीष की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और वारदात में प्रयोग किए गए दो वाहन भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग की ओर इशारा करता है, जिसमें पारिवारिक ‘इज्जत’ के नाम पर एक युवक की जान ले ली गई। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं था।

