नई दिल्ली | विशेष रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर निशांत दहिया और मंजीत जागलान को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीते कुछ वर्षों में देश के सबसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामलों में निर्णायक भूमिका निभाने वाली यह जोड़ी आज दिल्ली पुलिस की “सुपरकॉप” पहचान बन चुकी है।
हाई-प्रोफाइल और हाई-रिस्क मामलों में बड़ी सफलता
स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात दोनों अधिकारियों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के घर फायरिंग, मोहाली RPG हमला, फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी, सिंगर बादशाह के कैफे पर फायरिंग और संसद भवन से जुड़े सुरक्षा मामलों जैसे कई बड़े केसों में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश और उससे जुड़े नेटवर्क को तोड़ने में भी इनकी सूझबूझ और जमीनी कार्रवाई निर्णायक साबित हुई।
रणनीति ही नहीं, फ्रंटलाइन पर लीडरशिप
इंस्पेक्टर निशांत दहिया और मंजीत जागलान की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इन्होंने सिर्फ ऑपरेशन की योजना नहीं बनाई, बल्कि खुद मैदान में उतरकर टीम का नेतृत्व किया। चाहे गैंगस्टरों की गोलीबारी हो या अंतरराष्ट्रीय अपराध गिरोहों का पीछा, दोनों अफसर हर बार फ्रंटलाइन पर डटे रहे। इन्हीं असाधारण साहसिक कार्रवाइयों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा इन्हें वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया।
2014 बैच के अफसर, फील्ड से बनी पहचान
हरियाणा के रहने वाले दोनों अधिकारी 2014 बैच के हैं। शुरुआती दिनों से ही इन्होंने फील्ड में मजबूत पकड़ बनाई। लगातार ऑपरेशनल सफलता, सटीक इंटेलिजेंस इनपुट और जोखिम भरे अभियानों के चलते इन्हें आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन भी मिला। इसके बाद यह जोड़ी उत्तर भारत में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर नेटवर्क के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई।
गैंगस्टर और आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार
इनकी अगुवाई में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, कौशल चौधरी, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी और आतंकी अर्श डाला से जुड़े नेटवर्कों पर शिकंजा कसा गया। कई शूटर गिरफ्तार हुए, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए और कई मुठभेड़ों में कुख्यात अपराधी ढेर हुए। कई मामलों में बदमाशों को जिंदा पकड़कर अदालत तक पहुंचाया गया।
अमृतपाल केस से लेकर एनकाउंटर तक अहम योगदान
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी में जमीनी स्तर पर जुटाए गए इनपुट्स को बड़ी सफलता माना गया। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शूटरों की पहचान, मोहाली RPG हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी, दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में शूटरों का एनकाउंटर और सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों तक पहुंचने में भी इस जोड़ी की भूमिका अहम रही।
इसके अलावा हिमांशु भाऊ गैंग के अजय उर्फ गोली और तीन लाख के इनामी रोमील बोहरा के एनकाउंटर, गैंगस्टर गोगी की गिरफ्तारी और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी राशिद उर्फ केबलवाला को पकड़ने जैसे ऑपरेशनों में भी यह जोड़ी आगे रही।
दिल्ली पुलिस की पहचान बनी सुपरकॉप जोड़ी
लगातार गैंगस्टरों और आतंकियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई, जोखिम भरे ऑपरेशन और प्रोफेशनल पुलिसिंग के लिए इंस्पेक्टर निशांत दहिया और इंस्पेक्टर मंजीत जागलान को वर्ष 2025 का पुलिस वीरता पुरस्कार दिया गया।
आज यह जोड़ी आम लोगों के लिए भरोसे का नाम और अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुकी है।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/dalal-police-ka-mag-action-arm-12-0-in-one-day-586-arrested/

