Saturday, January 10, 2026
spot_img
Homeदिल्लीदिल्ली में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक, CM रेखा गुप्ता का बड़ा...

दिल्ली में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक, CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान

नई दिल्ली:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार (9 जनवरी) को साफ शब्दों में कहा कि राजधानी में कोई भी स्कूल अपनी मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता। सरकार के 11 महीने पूरे होने के मौके पर सीएम ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उनकी सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम किया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हर काम में हमारी नीति और नियत दोनों स्पष्ट है। हमने दिल्ली की बेहतरी के लिए करके दिखाया है और आगे भी करते रहेंगे। दिल्ली का कल बेहतर और सुंदर होगा, इसका भरोसा मैं दिल्ली की जनता को दिलाती हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 11 महीनों में वो कर दिखाया है, जो पिछली सरकारें 11 साल में भी नहीं कर सकीं।

सरकार की प्रमुख उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने अपने 11 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि:

  • वर्षों बाद दिल्ली के व्यापारियों को तय समय-सीमा में उनका जीएसटी रिफंड मिला।
  • दिव्यांगजनों के लिए ₹6000 की आर्थिक सहायता योजना शुरू की गई।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह इलेक्ट्रिक (EV) करने का लक्ष्य तय किया गया है।
  • 100 अटल कैंटीन बनाने का वादा किया गया था, जिनमें से अब तक 45 बन चुकी हैं, बाकी 55 भी जल्द पूरी की जाएंगी।
  • शपथ ग्रहण के दिन ही कैबिनेट बैठक बुलाकर आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी गई।
  • 11 महीनों में आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि वय वंदना योजना में 2 लाख से अधिक बुजुर्ग जुड़े।
  • दोनों योजनाओं के तहत अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज मिला और 32 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं।
  • अब तक 238 आरोग्य मंदिर खोले जा चुके हैं, 100 और तैयार हैं और भविष्य में इनकी संख्या 1100 तक ले जाने की योजना है।
  • ऑर्गन डोनेशन के लिए SOTTO (State Organ and Tissue Transplant Organisation) का गठन किया गया, जिससे अंगदान की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया।

सेवा ही हमारा शासन मॉडल

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में शासन का मतलब सत्ता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि सेवा का अभ्यास है। “यहां फैसले शोर से नहीं, समन्वय से लिए जाते हैं और सरकार का हर कदम नागरिक सेवा और राष्ट्र-प्रथम की भावना से प्रेरित है,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार दिल्ली को एक नई दिशा और बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में सफल रही है और आने वाले समय में भी जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/bjp-is-indulging-in-big-trouble-in-the-politics-of-politics-and-is-not-telling-itself-who-is-the-real-mastermaid/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments