नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, गोली चलने की यह घटना शनिवार रात करीब 11:24 बजे थाना शास्त्री पार्क क्षेत्र के बुलंद मस्जिद इलाके में हुई। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान समीयर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कामू पहलवान (32 वर्ष) पुत्र अलीमुद्दीन, निवासी बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/dalal-k-naryan-govt-in-parking-crisis-deep-dda-k-door-major-problem/

