दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की भारत नगर थाना टीम ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए पिछले 11 दिनों से लापता एक 30 वर्षीय व्यक्ति को सफलतापूर्वक तलाश कर लिया है। लापता युवक ललित पाल को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ‘अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन होमलेस शेल्टर’ से बरामद किया गया।
क्या था मामला?
डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह के अनुसार, ललित पाल अपने बहनोई नानक चंद के साथ अशोक विहार स्थित बुनकर कॉलोनी में रह रहा था। वह 5 जनवरी 2026 को घर से अचानक लापता हो गया, जिसकी रिपोर्ट थाना भारत नगर में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की कार्रवाई:
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसीपी (अशोक विहार) आकाश रावत और थाना प्रभारी राम किशोर के मार्गदर्शन में एचसी विनय राणा और कॉन्स्टेबल मुकेश की एक विशेष टीम गठित की गई। पूछताछ में पता चला कि ललित मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज शाहदरा के इहबास (IHBAS) अस्पताल में चल रहा था।
सीसीटीवी और तकनीक की मदद:
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें ललित की आखिरी लोकेशन ब्रिटानिया चौक तक मिली, लेकिन उसके आगे का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने हार न मानते हुए ZIPNET पर जानकारी अपलोड की और देशभर में संदेश प्रसारित किए। अंततः कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उसे गुरुग्राम के एक शेल्टर होम में ढूंढ निकाला।
ललित पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/dalal-karim-jatpar-ma-yuvak-ka-braham-killing-pals-and-the-pressure/

