दिल्ली की सड़कों पर गुस्सा कब हिंसा में बदल जाए, कोई नहीं जानता। और इस बार इस बेकाबू गुस्से ने एक घर का चिराग बुझा दिया। रोहिणी इलाके में 27 वर्षीय DTC बस ड्राइवर विकास की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने रास्ते में एक अल्टो कार को साइड देने में देरी कर दी।
कैसे शुरू हुआ विवाद
मंगलवार रात विकास अपनी बस चला रहा था। उसी दौरान एक अल्टो कार चालक ने बस रोक ली और साइड को लेकर तकरार शुरू कर दी। बात कुछ सेकंड की गुस्से वाली बहस थी, लेकिन देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि अल्टो चालक ने अपने जानकारों को फोन कर मौके पर बुला लिया।
कुछ ही मिनटों में, शादी के एक फंक्शन में आए चार लोग वहां पहुंच गए। सड़क पर मामूली सा विवाद भीड़ की हिंसा में बदल गया और इन लोगों ने मिलकर विकास को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह मौके पर ही गिर पड़ा — और उठ नहीं पाया।
कंडक्टर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
बस में मौजूद कंडक्टर उमेश ने पूरी घटना पुलिस को बताई। उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की। शुरुआती जांच में हमलावरों के चेहरे पहचान लिए गए। पुलिस ने बताया कि कुल चार आरोपी इस वारदात में शामिल थे।
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने जानकारी दी कि इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली की सड़कों का गुस्सा… एक बड़ा सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली की सड़कों पर बढ़ते रोडरेज, गुस्से और हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सिर्फ साइड न देने जैसी आम-सी बात पर किसी की जान ले लेना इस शहर की नई हकीकत बन गई है?

