ये है अशोक विहार फेज – 3 का कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल जहाँ पर आयोजित किया गया है पर्यावरण महोत्सव। …. इस महोत्सव में लगभग 40 स्कूलों के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने शिरकत की । इस मौके पर साइंस पार्क का उद्घाटन किया गया और साइंस के अलग-अलग कॉन्सेप्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित किये गए । डॉ. चिदंबरम ने रिबन काटकर इस साइंस पार्क का उद्घाटन किया । छोटे-छोटे बच्चों ने बैंड बजाकर उनका स्वागत किया। इस हाई-टेक पार्क को बनाने के पीछे एक बेहद ख़ास मकसद छुपा है…..स्कूल ने थ्योरी से ज़्यादा प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस करने को महत्त्व दिया है । यहाँ पर तरह तरह के मॉडर्न इक्विपमेंट्स हैं जिनके ज़रिये बच्चों को सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाएगा। कुलाची हंसराज के टीचर्स का कहना है कि दिल्ली में ये अपनी तरह का पहला पार्क है। यहाँ के स्टूडेंट्स भी स्कूल के इस क़दम से बेहद खुश हैं।
कुलाची हंसराज, अशोक विहार में किया गया हाई-टेक साइंस पार्क का उद्घाटन
RELATED ARTICLES

