Monday, January 26, 2026
spot_img
Homecrime newsलाल किला के पास विस्फोट, हाई अलर्ट पर दिल्ली NCR

लाल किला के पास विस्फोट, हाई अलर्ट पर दिल्ली NCR

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली में हुए विस्फोट का पुलवामा से जुड़े हुए हैं तार, जानिए क्या है पुलवामा कनेक्शन।

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे पार्किंग में खड़ी एक कार में भारी धमाका हुआ। धमाका इतना जोर से हुआ कि आस पास खड़ी गाड़िया भी धमाके की चपेट में आ गई। कई गाड़ियों में मौके पर ही आग लग गई तो वहीँ कई गाड़ियों के शीशे टूटकर चकना चूर हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।


दिल्ली पुलिस और FSL की टीम कर रही है मामले की जाँच
दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के आलावा इस मामले कि जाँच में FSL की टीम भी जुट गई है। FSL अधिकारी मोहम्मद ने कहा ‘हम यहां जांच कर रहे हैं। सैंपल प्रयोगशाला में जाएंगे, उसके बाद ही पुष्टि होगी। जांच के बाद पता चलेगा।’


जिस कार में विस्फोट हुआ उस कार के पुलवामा से जुड़े हैं तार
किस कार में विस्फोट हुआ उसके मालिक का सलमान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया, कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेचा। वहां से पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे।


दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मृतिको एवं घायलों के परिजनों से लिया हालचाल
धमाके की चपेट में आए लोगों को लोकनायक अस्पताल लगाया गया। इसमें कुछ मृत थे तो कई घायल थे। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों से मिलने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद पहुंचे।
दिल्ली धमाके के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जाँच में जुटी हैं। सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments