Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्लीमहाराजा अग्रसेन और माता माधवी के ‘दिव्य विवाह’ से जीवंत हुआ गौरवशाली...

महाराजा अग्रसेन और माता माधवी के ‘दिव्य विवाह’ से जीवंत हुआ गौरवशाली इतिहास

दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने राजधानी में रचा इतिहास; प्रधानमंत्री के ‘नॉर्थ-ईस्ट’ विजन को परंपराओं से जोड़ा

नई दिल्ली (दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो): अग्रवाल-वैश्य समाज के प्रतिष्ठित संगठन “दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट” ने समाज को अपनी जड़ों और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर राजधानी में महाराजा अग्रसेन और माता माधवी के ‘दिव्य विवाह उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। समाज के इतिहास में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था, जिसमें पारंपरिक उल्लास के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता का अनूठा संदेश देखने को मिला।
उत्तर और पूर्वोत्तर के मिलन का प्रतीकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर नॉर्थ-ईस्ट (पूर्वोत्तर भारत) को देश की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर देते हैं। आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महाराजा अग्रसेन ने सदियों पहले ही इस एकता की नींव रख दी थी। दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रष्ट के अध्यक्ष बीपी गर्ग ने बताया कि ऐतिहासिक प्रसंगों के अनुसार, महाराजा अग्रसेन हरियाणा के हिसार (अग्रोहा) से बारात लेकर तत्कालीन नागलोक (वर्तमान नागालैंड) पहुँचे थे और नागकन्या माता माधवी से विवाह किया था। ट्रस्ट ने इसी गौरवशाली परंपरा को मंच पर जीवंत कर दिया।

महाराजा अग्रसेन और माता माधवी के ‘दिव्य विवाह’ से जीवंत हुआ गौरवशाली इतिहास-दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने राजधानी में रचा इतिहास; प्रधानमंत्री के ‘नॉर्थ-ईस्ट’ विजन को परंपराओं से जोड़ा


पारिवारिक उत्सव सा दिखा नजाराइस उत्सव में अग्रवाल समाज के लोग किसी औपचारिक कार्यक्रम की तरह नहीं, बल्कि एक पारिवारिक विवाह की तरह शामिल हुए। कार्यक्रम में कोई वर पक्ष (अग्रोहा) की ओर से था, तो कोई वधू पक्ष (नागलोक) का प्रतिनिधित्व कर रहा था। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद जी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सनातन धर्म और संस्कृति के उत्थान के लिए मील का पत्थर बताया।


समाज के लिए डिजिटल पहल: वैवाहिक वेबसाइट लॉन्चट्रस्ट के चेयरमैन और प्रमुख सूत्रधार नंद किशोर अग्रवाल ने इस अवसर पर समाज के लिए एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों के लिए एक विशेष वैवाहिक वेबसाइट लॉन्च की,www.agroha.org जहाँ लोग स्वयं अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगे। संघ पृष्ठभूमि से जुड़े नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य देशभर के अग्रवाल समाज को संगठित करना और युवाओं कोअपनी परंपराओं पर गर्व करना सीखना है।
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सम्मानमहाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल (पंजाबी बाग) की प्रधान मीना गुप्ता ने आयोजन में महिलाओं की सक्रियता की सराहना की। उत्सव के दौरान नागलोक की परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें ट्रस्ट की महिला समितियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को चेयरमैन द्वारा सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/aiims-broker-in-mudkal-miracle-palace-copied-from-the-patch-of-19-9-yesterday-vashal-tymar/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments