-उज्जवल प्रताप , दिल्ली दर्पण ब्यूरो
मेहरौली, नई दिल्ली: छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता की भावना जगाने के उद्देश्य से सेंट जॉन्स स्कूल, मेहरौली में एक विशेष सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल मेहरौली पुलिस स्टेशन और ‘आजाद हिंद सोशल बॉडी’ के साझा सहयोग से पूरी हुई।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “पावर एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी गेम” रहा। इसमें 14 से 15 वर्ष की आयु के छात्रों ने हिस्सा लिया और यह समझा कि सत्ता और जिम्मेदारी एक-दूसरे के पूरक कैसे हैं।
रोल रिवर्सल से बढ़ाया आत्मविश्वास
कार्यक्रम के प्रथम चरण में छात्रों ने ‘रोल रिवर्सल’ गतिविधि के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक और वक्ता की भूमिकाएं निभाईं। “देश के लिए मेरा योगदान” विषय पर बोलते हुए नन्हे नेतृत्वकर्ताओं ने अपनी भविष्य की योजनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी पर बेबाक विचार रखे।
वोट से बढ़कर है संवाद

दूसरे चरण में आयोजित “वोट या आवाज़” गतिविधि ने छात्रों को लोकतंत्र की गहराई से रूबरू कराया। मतदान और उसके बाद हुई खुली चर्चा के माध्यम से बच्चों को यह सिखाया गया कि लोकतंत्र केवल वोट देने का नाम नहीं है, बल्कि तर्कसंगत संवाद और विचार-विमर्श ही इसकी असली बुनियाद है।
जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख
समारोह के समापन पर उपस्थित पुलिस प्रतिनिधियों और आयोजकों ने छात्रों को कानून के प्रति सम्मान दिखाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सार्थक मंच बताया।

