दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली: शिक्षा विभाग (नगर निगम दिल्ली) और भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोहिणी ज़ोन के शिक्षकों के लिए ‘एजुकेशन रॉकस्टार अचीवर्स (ERA) अवार्ड 2025-26′ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 जनवरी को निगम प्रतिभा विद्यालय, सेक्टर 5-B, रोहिणी में संपन्न हुआ।
नवाचारी शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विकसित की गई शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLMs) को एक मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी के दौरान रोहिणी ज़ोन के 19 स्कूलों से आए 27 शिक्षकों ने अपनी प्रभावी शिक्षण विधियों और TLMs का प्रदर्शन किया। इन सामग्रियों का मूल्यांकन रचनात्मकता और शिक्षण प्रभावशीलता के आधार पर किया गया।
विजेताओं का सम्मान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पाँच शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया:
- प्रथम स्थान: श्रीमती स्वेता वत्स (नगर निगम विद्यालय, ज्वालापुरी C-5-1)
- द्वितीय स्थान: श्रीमती लीना जैन (नगर निगम विद्यालय, सेक्टर-9, रोहिणी)
- तृतीय स्थान: श्री मयंक (नगर निगम विद्यालय D-2, सुल्तानपुरी)
- सांत्वना पुरस्कार (Consolation): राहुल डबास और मोनिका
इसके साथ ही, सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहिणी ज़ोन की डिप्टी कमिश्नर सुश्री ऋषिता गुप्ता, सहायक शिक्षा निदेशक श्री डी.एन. महतो और स्कूल इंस्पेक्टर श्री भारत भूषण लाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से सुश्री नलिनी दीक्षित, श्री सौरम्य रंजन कुमार और दिल्ली टीम भी इस अवसर पर मौजूद रही।
भारती एयरटेल फाउंडेशन ने न केवल शिक्षकों के विकास पर ध्यान दिया, बल्कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत छात्रों के लिए रोचक खेल और चित्रकारी जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया। शिक्षकों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से भविष्य में विद्यार्थियों के अधिगम (learning) स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/bal-bharat-rahan-keep-the-umbrella-on-republic-day-to-be-able-to-make-a-path/

