दिल्ली-NCR सहित हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
IMD के अनुसार, 23 जनवरी को दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों के लिए ‘नाउकास्ट’ चेतावनी जारी की गई है। अगले दो से तीन घंटे के दौरान इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और 5 से 15 मिमी प्रति घंटा की दर से मध्यम बारिश होने की संभावना है। फिलहाल दिल्ली-NCR में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और दिन के दौरान भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सभी 11 जिलों—मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, नई दिल्ली समेत—में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू और सीकर, हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर, तथा पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और SAS नगर में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।
प्रदूषण से मिल सकती है राहत
बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के स्तर में भी काफी हद तक गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में कुछ राहत मिल सकती है।
लोगों के लिए दिशा-निर्देश
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा परामर्श जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे
- तेज हवाओं के दौरान पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे शरण न लें,
- गैर-जरूरी यात्रा से बचें,
- कम दृश्यता और जलभराव की स्थिति में धीमी गति से वाहन चलाएं,
- खिड़कियों से दूर रहें और बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल से बचें।
श्रीनगर में बर्फबारी, उड़ान सेवाएं प्रभावित
उधर, श्रीनगर में बर्फबारी के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मौसम में बदलाव के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि बर्फबारी की वजह से टेक-ऑफ और लैंडिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है, जिससे फ्लाइट में देरी हो सकती है। इंडिगो ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि जैसे ही मंजूरी मिलेगी, उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/organising-the-teacher-created-k-maal-samman-rahan-zinc-education-register-award/

