दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सत्र 5 दिन चला, जिसमें कई घंटों की चर्चा के बाद 5 महीनों में कुल 3 बिल पास किए गए।
रेखा गुप्ता के अनुसार, इस सत्र में नियम 280 के तहत 171 बार विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सिर्फ 14 बिल पास हुए थे, जबकि इस बार विपक्ष को भी अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिला, हालांकि कई बार उनके पास बोलने के लिए वक्ता तक नहीं थे।
सीएम ने विधानसभा में फांसी घर को लेकर पिछली सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह महज एक अफवाह थी, जिसे सत्र के दौरान गलत साबित किया गया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह अपने दावों को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सत्र में उठाए गए सभी मुद्दों को संबंधित विभागों को भेजा जा चुका है। उनके अनुसार, इस पारदर्शी और सक्रिय कार्यप्रणाली से जनता को राहत मिली है और उन्हें नागरिकों का प्यार व समर्थन लगातार मिल रहा है।

