Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeDELHI POLICEजनता के विरोध के आगे झुका आबकारी विभाग, धीरपुर गाँव में नहीं...

जनता के विरोध के आगे झुका आबकारी विभाग, धीरपुर गाँव में नहीं खुलेगा शराब का ठेका

विधायक राजकुमार भाटिया की सक्रियता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हस्तक्षेप से स्थानीय लोगों को मिली जीत

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो|

नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर गाँव और निरंकारी कॉलोनी के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों के कड़े विरोध के बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार भाटिया ने प्रस्तावित शराब के ठेके को खुलने से पहले ही बंद करवा दिया है।

16 जनवरी की रात का है, जब शास्त्री पार्क डी डी ए मार्केट से स्थानांतरित होकर आए इस ठेके पर शराब की पेटियाँ उतारी जाने लगीं। इसकी भनक लगते ही स्थानीय निवासियों, आर.डब्ल्यू.ए., धार्मिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत विधायक राजकुमार भाटिया को स्थिति से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही विधायक ने इसे गंभीरता से लिया और दिल्ली के आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर तुरंत ठेका बंद करने की मांग की। विशेष बात यह रही कि शहर से बाहर होने के बावजूद विधायक भाटिया ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से फोन पर संपर्क साधा और जनता की चिंता साझा की। मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेका खोलने पर रोक लगा दी।

जनता का हित सर्वोपरि: विधायक विधायक राजकुमार भाटिया ने कहा, “क्षेत्र की जनता का हित मेरे लिए सर्वोपरि है। युवाओं के भविष्य और सामाजिक शांति से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग का आभार भी व्यक्त किया।

भाजपा जिला केशवपुरम के पूर्व मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि इस निर्णय से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों ने विधायक की इस त्वरित पहल की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/delhi-crime-god-is-giving-ceremony-to-carry-the-moon-letter/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments