दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से रोजाना खौफनाक वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सरेआम एक युवक को दौड़ाकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगोलपुरी के एन ब्लॉक में हुई। चार युवकों ने एक युवक पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक बदमाशों से भागते हुए एक घर में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मंगोलपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आकाश पुत्र रामेश्वर (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आकाश रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा करता था।
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
इलाके में दहशत
इस वारदात के बाद मंगोलपुरी इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

