Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्लीWorld Book Fair 2026 का आगाज़ 10 जनवरी से, बिना टिकट मिलेगी...

World Book Fair 2026 का आगाज़ 10 जनवरी से, बिना टिकट मिलेगी एंट्री; पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। किताबों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। राजधानी के भारत मंडपम में शनिवार से वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुआत हो रही है, जिसमें आम जनता के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। यह मेला न सिर्फ साहित्य प्रेमियों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी सीखने और मनोरंजन का शानदार मौका लेकर आया है।

बच्चों के लिए ‘किड्ज़ एक्सप्रेस’ मंडप

नेशनल बुक ट्रस्ट ने हॉल नंबर 6 में करीब 750 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बच्चों के लिए विशेष ‘किड्ज़ एक्सप्रेस’ मंडप तैयार किया है। यहां कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए हर दिन सुबह से शाम तक खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां होंगी।

इस मंडप में बच्चे:

  • संगीतमय कहानियां सुनाएंगे
  • कठपुतली बनाना सीखेंगे
  • बाल लेखकों की बैठकों में शामिल होंगे
  • बड़े लेखकों और कहानीकारों से संवाद करेंगे

इसके अलावा मधुबनी आर्ट कॉर्नर, वर्ली आर्ट, क्ले प्ले, कार्टून डिजाइन वर्कशॉप, कला एवं शिल्प कॉर्नर, इमोजी मी कॉर्नर और कलर कॉर्नर जैसी कई क्रिएटिव एक्टिविटीज भी होंगी, जहां बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।

आज़ादी के संघर्ष से जुड़ा दुर्लभ साहित्य

बुक फेयर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े साहित्य की खास झलक देखने को मिलेगी। साथ ही ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौर (1860 से 1920) में जब्त की गई और जलाई गई पुस्तकों को दोबारा प्रकाशित कर प्रदर्शित किया जाएगा। यह पाठकों के लिए इतिहास को करीब से समझने का बेहतरीन अवसर होगा।

समय और प्रवेश व्यवस्था

वर्ल्ड बुक फेयर:

  • समय: सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक
  • हॉल: 2, 3, 4, 5 और 6
  • एंट्री गेट: नंबर 4 और 10

मेट्रो, शटल और पार्किंग सुविधा

बुक फेयर पहुंचने के लिए सबसे आसान रास्ता मेट्रो है। यात्री सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं।
गेट नंबर 10 से आने वाले लोगों के लिए फ्री टेंपो ट्रैवलर और शटल सेवा उपलब्ध रहेगी, जो सीधे हॉल नंबर 5 और 6 तक पहुंचाएगी। गेट नंबर 3 से भी हॉल नंबर 3 तक शटल सेवा चलेगी। इसमें सीनियर सिटीजन, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार और टू-व्हीलर से आने वालों के लिए:

  • प्रगति मैदान बेसमेंट पार्किंग
  • भैरो मंदिर के पास पार्किंग सुविधा उपलब्ध है

मेडिकल सुविधा भी मौजूद

अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो हॉल नंबर 5 के सामने डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मिलेगी।

कुल मिलाकर, वर्ल्ड बुक फेयर इस बार बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए ज्ञान, मनोरंजन और इतिहास को करीब से जानने का शानदार अवसर लेकर आया है। अगर आप किताबों से प्यार करते हैं, तो इस मेले को जरूर एक्सप्लोर करें।

यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/dalal-in-manman-fas-growing-up-on-the-rak-cm-keep-gpat-ke-big-statement/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments