Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली NCRदुनिया का पहला बीआईएस-प्रमाणित टेम्पर्ड ग्लास भारत में लॉन्च, कॉर्निंग के साथ...

दुनिया का पहला बीआईएस-प्रमाणित टेम्पर्ड ग्लास भारत में लॉन्च, कॉर्निंग के साथ साझेदारी

  • दिल्ली दर्पण ब्यूरो
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को आगे बढ़ाते हुए सांसद एवं कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल ने दुनिया का पहला बीआईएस-प्रमाणित टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लॉन्च किया।

यह उच्च-गुणवत्ता वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड ने अमेरिका की प्रसिद्ध ग्लास तकनीक कंपनी कॉर्निंग इंकॉर्पोरेटेड के सहयोग से विकसित किया है। खास बात यह है कि पहली बार भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने रासायनिक रूप से टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर के लिए गुणवत्ता मानक तय किए हैं, जिससे उत्पाद की टिकाऊपन और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

लॉन्चिंग के मौके पर श्री खण्डेलवाल ने कहा, “यह केवल एक उत्पाद का शुभारंभ नहीं, बल्कि भारत के लिए गर्व का क्षण है। दुनिया का पहला बीआईएस मानक लागू कर हम गुणवत्ता में वैश्विक मिसाल कायम कर रहे हैं और भारतीय विनिर्माण को नई दिशा दे रहे हैं।”

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाज़ार है, जहां हर साल लगभग 400 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास की खपत होती है। इसकी 2025 में खुदरा कीमत करीब ₹20,000 करोड़ आंकी गई है। अब तक इस मांग का 90% हिस्सा सस्ते आयात पर निर्भर था, जिससे गुणवत्ता में असंगतता बनी रहती थी।

ऑप्टिमस का भारतीय ब्रांड राइनोटेक कॉर्निंग की उन्नत तकनीक के साथ अब इसे भारत में बनाएगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार को उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलेंगे। इस कदम से न केवल आयात पर निर्भरता घटेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

विशेष रूप से, हर पीस पर ‘फॉग मार्किंग’ ब्रांडिंग होगी ताकि उपभोक्ता असली और नकली में अंतर कर सकें। इस पहल के साथ भारत प्रीमियम मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस का वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments