Thursday, November 7, 2024
spot_img
HomeराजनीतिDelhi -केंद सरकार द्वारा राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना रोकना जनता  के...

Delhi -केंद सरकार द्वारा राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना रोकना जनता  के पेट पर लात मारने जैसा है :- अनिल भारती

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो नई दिल्ली, 21, मार्च! राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता अनिल भारती ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार  दिल्ली में राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर केवल नाम को लेकर अडंगा लगाये जाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस योजना को केवल इसलिए रोक देना ठीक नहीं है यह दिल्ली सरकार की योजना के नाम पर है। लोगों के घर तक राशन पहुंचे इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती। केंद्र सरकार को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। अनिल भारती ने कहा की इस योजना को रोकता दिल्ली की जनता के पेट पर लात मारने जैसा होगा। केंद्र सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस लेकर दिल्ली की जनता को राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना को चालू करवाना चाहिए।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बढियां काम कर रहे हैं उन्हें मौका देना चाहिए।राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर रोक लगाकर केंद सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे हैं।ऐसा करने से भाजपा की बहुत किरकिरी होगी। भारती ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विधानसभा और निगम उपचुनाव में भाजपा की हार का बदला केंद्र  दिल्ली से ले रहा है यह अनुचित है और राज्य की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना का समर्थन केंद्र सरकार को करना चाहिए चाहे यह योजना किसी के नाम से क्यों ना कार्यान्वित हो. भारती ने कहा कि केंद्र को अपने निर्णय पर फिर विचार करना चाहिए और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित का काम करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments