नेहा राठौर
रोहिणी सेक्टर 8 में निरन्तर होती झपटमार, लूट और कार चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को क्षेत्रीय थानाध्यक्ष भूपेश कुमार ने एसोसिएशन के प्रमुख और जागरूक चुनिंदा लोगों के साथ एक मीटिंग रखी गयी।
जहां करीब डेढ़ से दो घंटे चली मीटिंग में चोरों के आतंक और पुलिस के साथ होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग के दौरान रोहिणी के थानाध्यक्ष भूपेश ने भरोसा दिलाया है कि वो सेक्टर 8 की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी फैसले होंगे, वो एसोसिएशन के सहयोग के साथ लेंगे। उन्होंने इसके लिए RAWs और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की अपील की।
ये भी पढ़ें – पानी में कुर्सी डाल कर बैठा चत्तर सिंह का परिवार
मीटिंग में वहां के SHO ने सेक्टर 8 की सुरक्षा के लिए सेक्टर 7 से 13 कटो को पब्लिक और पुलिस के सहयोग से रात को बंद करने की जरूरत बताई है। इसके लिए सेक्टर 8 के RAW के महासंघ के पदाधिकारियों ने SHO का साथ देने का आश्वासन दिया है। साथ ही SHO ने इलाके में जिन लोगों की गाड़ियां चोरी हुई हैं, उन सब को स्वयं इस केस की निगरानी करने का भरोसा दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।