Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeअन्यरामलीला के मंच पर पुत्र वियोग में दशरथ ने सचमुच प्राण त्याग...

रामलीला के मंच पर पुत्र वियोग में दशरथ ने सचमुच प्राण त्याग दिए, दर्शक अभिनय समझ बजाते रहे तालियां

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। बिजनौर जिले के हसनपुर गांव में रामलीला के मंच पर श्रीराम के वनवास पर जाने के बाद पुत्र वियोग का मंचन चल रहा था। दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र कश्यप का अभिनय देख दर्शक भाव विभोर हो रहे थे। जैसे ही पुत्र वियोग में दशरथ राम-राम चिल्लाते हुए जमीन पर गिरे और दम तोड़ा तो दर्शक जीवंत अभिनय समझ तालियां बजाने लगे। इसके बाद पर्दा गिरा तो साथी कलाकारों ने दशरथ बने राजेंद्र को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह तो हार्ट अटैक के चलते सचमुच प्राण त्याग चुके थे। इस घटना के बाद मंच पर मातम छा गया। इसके बाद रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया।

घटना बिजनौर जिले के हसनपुर गांव में चल रही रामलीला के दौरान घटी है। ग्रामीण वासियों के अनुसार हर साल गांव में सप्तमी से दशहरा तक रामायण के विशेष प्रसंगों का मंचन स्थानीय कलाकार करते हैं। 62 वर्षीय राजेंद्र कश्यप पिछले 20 साल से रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते आ रहे हैं। बताया गया  कि गुरुवार को रामलीला के मंच पर श्रीराम के वनवास का मंचन चल रहा था। दशरथ ने महामंत्री सुमंत के साथ श्रीराम, सीता और लक्ष्मण को 14 वर्ष के वनवास पर भेज दिया।

ये भी पढ़ें  –  ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का 72वां जन्मदिन आज

दशरथ ने सुमंत से कहा कि वह श्रीराम को वन दिखाकर वापस ले आएं। जब सुमंत बगैर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वापस लौटे दशरथ को पुत्र वियोग का गहरा आघात लगा। दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र कश्यप दो बार राम-राम कहते हुए मंच पर गिर पड़े। दशरथ का यह जीवंत किरदार देख भाव विभोर दर्शक तालियां बजाने लगे और इसके बाद पर्दा गिरा दिया गया। पर्दा गिरने के बाद साथी कलाकारों ने देखा कि राजेंद्र कश्यप उसी तरह पड़े हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं तो उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह हार्ट अटैक के कारण सच में ही प्राण त्याग चुके थे। इसके बाद रामलीला के मंच पर शोक की लहर दौड़ गई और आयोजकों ने रामलीला के मंचन को स्थगित कर दिया।

ग्रामवासियों ने बताया कि राजेंद्र कश्यप बचपन से ही अभिनय के लिए समर्पित थे। पिछले 20 साल से वह दशरथ का किरदार निभा रहे थे। राजेंद्र कश्यप की अचानक मौत से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजेंद्र अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments