Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यखुशखबरी: दिल्ली की सड़को पर जल्द दौड़ेंगी ई-बसें

खुशखबरी: दिल्ली की सड़को पर जल्द दौड़ेंगी ई-बसें

बबीता चौरसिया


दिल्ली। सार्वजनिक परिवहन में सफर करने वालों को दीवाली पर दे सकती है बड़ा तोहफा। दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक और नया कदम उठाने जा रही हैं। अब दिल्ली की सड़कों पर दिल्लीवासियों को जल्द ही ई-बसें दौड़ती हुई नजर आने वाली है। जिससे कुछ हद तक प्रदूषण में कमी आने का अनुमान लगया जा रहा है।


आपको बता दें कि इस माह के अंत तक दिल्ली सरकार ई-बसें को हरी झंडी दिखा सकती है। जिसके बाद डीटीसी के बेड़े में 300 ई बसें शामिल होगीं। इन 300 बसों के लिए दिल्ली में तीन ई-बस डिपो बनेंगे। तो वहीं पहला ई-बस डिपो बन कर तैयार हो चुका है। दिल्ली सरकार की कोशिश रहेगी कि वह दिवाली से पहले बसों की एक खेप की सौगात दिल्ली वालों को मिल जाए।

ये भी पढ़ें – 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य पूरा कर देश ने बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड

दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने की पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी के चलते 300 बसों की खेप आने के बाद डीटीसी की बैठक में 1000 और बसों को लाने की मंजूरी दी गई। बसों की संख्या को देखते हुए ही बस डिपो को बनाने की तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है।


अभी हाल ही में सरकार ने ई-ऑटो रिक्शा परमिट के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया करवाई थी। जिसमें महिलाओं 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई। जिससे केवल महिला सशक्त होंगी और उन्हें रोजगार भी उपलब्ध होगा। सड़कों पर ई-ऑटो और बसों के आने से प्रदूषण में भी कमी आएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments