Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी-बुखार, थकान, सिरदर्द और गले में...

ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी-बुखार, थकान, सिरदर्द और गले में है खराश तो तुरंत कराएं कोविड टेस्ट

संवादादाता,दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के निरंतर बढते मामलों को देखते हुए एक नयी एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को बुखार, थकान, सिरदर्द और गले में है खराश तो उसे तुरंत कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गयी है।


केन्द्र सरकार ने इस बाबत राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। एडवायजरी में इस बात का साफ-साफ ज़िक्र है कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध चले जाना, थकान और दस्त से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 का एक संदिग्ध केस माना जाना चाहिए और संक्रमण के लिए उसका टेस्ट तुरंत होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंभिवानी में डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ दरकने से 15 लोगों की मौत की आशंका


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विभिन्न स्थानों पर चौबीसों घंटे चलने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल करने और घरेलू टेस्टिंग किट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक पत्र लिखा है।


पत्र में लिखा गया है कि देश के कई हिस्सों में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के साथ-साथ कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। संदिग्ध रोगियों और उनके कॉन्टैक्ट का शुरुआती टेस्ट और उन्हें तेजी से आइसोलेट करना, कोविड को फैलने से रोकने के प्रमुख उपायों में से एक है। इसमें आगे लिखा, पिछले अनुभव के आधार पर यह देखा गया है कि अगर मामलों की संख्या एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो जाती है तो टेस्ट से डायग्नोसिस की पुष्टि करने में देरी होती है, क्योंकि इसके टर्नअराउंड समय लगभग 5-8 घंटे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments