Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की 1 अप्रैल से खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।
टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी को लेकर NHAI के अधिकारियों को सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से नोटिफिकेशन आने का इंतजार है।
खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लागू टोल टैक्स की दरों में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। निजी वाहनों और हल्के वाहनों पर अभी एक तरफ के चक्कर का 65 रुपये टोल टैक्स लगता है। एक अप्रैल से इसे 70 रुपये किए जाने की संभावना है। वहीं भारी वाहनों और मासिक पास की दरों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। टोल कंपनी को इसके बारे में अवगत करवा दिया गया है। NHAI की और से अभी औपचारिक आदेश नहीं दिए गए हैं। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से नोटिफिकेशन आने के बाद औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सभी कच्ची कॉलोनियों में एक और राहत सुविधा : केजरीवाल

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 75 हजार वाहन निकलते हैं। टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी होने से इन सभी वाहन चालकों की जेब पहले से ज्यादा ढीली होगी। सबसे ज्यादा बोझ नए गुरुग्राम के सेक्टरों में रहने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा। उन्हें घर से कार्यालय जाने और वापस घर जाने के लिए टोल देना पड़ता है। लोग लंबे समय से इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में पंचगांव में आयोजित जनसभा में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसे हटाने की घोषणा की थी।
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर गांव घामडोज के पास नवनिर्मित टोल प्लाजा को अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करने की तैयारी है।
NHAI ने टोल टैक्स की दरें निर्धारित कर दी हैं। टोल प्लाजा से गुजरने वाली निजी कारों को एक तरफ का 40 रुपये टोल टैक्स देना होगा। आने जाने का 65 रुपये टोल देना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments