Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Metro- रविवार को BLUE LINE के दो स्टशनों पर मेट्रो सेवा...

Delhi Metro- रविवार को BLUE LINE के दो स्टशनों पर मेट्रो सेवा रहेगी बाधित

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी में रविवार यानि 17 अप्रैल को मेट्रो के कुछ रूट प्रभावित रहेंगे। इसके लिए यात्रियों को दूसरे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो कारपोरेशन की ओर से सूचना जारी की गई है। इन रूटों पर दिल्ली मेट्रो मरम्मत का काम भी करेगा। मरम्मत के काम की वजह से कुछ रूटों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी, मरम्मत का काम हो जाने के बाद ट्रेनें रूट पर वापस चलने लगेंगी।

यह भी पढ़ें-  हिन्दू सेना ने जेएनयू के चारों और भगवा झंडे लगाकर कहा- किसी को दिक्कत तो छोड़ सकता है देश

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) के सीपीआरओ अनुज दयाल ने बताया कि रविवार को कुछ रूटों पर मेट्रो प्रबंधन ट्रैक की मरम्मत का काम करेगा, इस वजह से सिर्फ वो रूट ही प्रभावित रहेंगे, बाकी रूटों पर मेट्रो नियमित समय के अनुसार चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रैक रखरखाव कार्य करने के लिए रविवार की सुबह 7 बजे से ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ेगा और अगले दिन सुबह 7 बजे तक सामान्य होगी।
उन्होंने बताया कि राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच सुबह सात बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी। इसलिए दो स्टेशन राम कृष्ण आश्रम मार्ग और झंडेवालान खंड में ट्रेन सेवाएं अगले दिन यानि 18 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक बंद सामान्य नहीं हो पाएंगी। यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों में यानी नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक, इस अवधि के दौरान ट्रेनें समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments