दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। रविवार सुबह राजधानी के पुरानी सीमापुरी इलाके में हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोग एक मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। कुछ ही देर में इलाका धार्मिक नारों से गूंजने लगा। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। दरअसल मंदिर के आसपास दूसरे समुदाय की आबादी है। जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम समेत वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ड्रोन से इलाके पर नजर रखी।
माहौल ऐसा लग रहा था जैसे जहांगीरपुर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में हिंदू संगठन हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया, ताकि मौके पर लोगों की संख्या बढ़ न पाए। अधिकारियों के समझाने पर संगठन से जुड़े लोगों ने मंदिर के अंदर चालीसा का पाठ किया। जब तक पाठ चला मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखी।
यह भी पढ़ें- दहेज की वजह से महिला की गई जान, आरोप में पति गिरफ्तार : NCR
पाठ पूरा होने पर पुलिस की जान में जान आई। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना था कि वह हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। शनिवार को पुलिस अनुमति न मिलने पर पुरानी सीमापुरी में शोभायात्रा नहीं निकल पाई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं