Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRसावधान शिकार होने से पहले जान लें, दिल्ली NCR MARKETS में खप...

सावधान शिकार होने से पहले जान लें, दिल्ली NCR MARKETS में खप रहे 2000 के नकली नोट

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के साप्ताहिक बाजारों और दुकानों में जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो हजार रुपये के नकली नोट खपाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने एक महिला जिस का नाम नीतू और उसका साथी जिसका नाम आसिफ रजा है दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला सीमापुरी और उसका साथी दिलशाद गार्डन के रहने वाले है | पुलिस ने इनके कब्जे से 1.41 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित नेपाल सीमा से बिहार होते हुए नकली नोट दिल्ली लेकर आते थे। दोनों को पहले भी स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आते ही फिर से दोनों ने यह काम शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें-  सिनेमाघर के लिए अलॉट हुए भूखंड पर खड़ी कर दी गई कॉमर्शियल बिल्डिंग

DCP अमृता गुगुलोथ ने बताया कि जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को नकली नोट गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामनिवास के नेतृत्व में SI सुनील के चंदोलिया और सतेंद्र यादव की टीम ने छापेमारी कर नीतू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने दो हजार का एक नकली नोट बरामद किया।
पूछताछ के बाद आरोपित की निशानदेही पर टीम ने सीलमपुर बाजार से उसके साथी आसिफ रजा को उस समय गिरफ्तार किया जब वह नकली नोट से कपड़ा खरीदने पहुंचा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपित एक बड़े गिरोह से जुड़े हैं जिसमें कई महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि अधिक मात्रा में नकली नोट लाने से पकड़े जाने का संदेह रहता है। इसलिए लाख से दो लाख मूल्य के ये नोट नेपाल की सीमा पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments