Wednesday, October 30, 2024
spot_img
HomeअपराधStudent Love : गंदी बात करते पकड़े गए 'गुरुजी'

Student Love : गंदी बात करते पकड़े गए ‘गुरुजी’


जंगल में शिष्या के साथ इश्क लड़ाना गुरुजी को महंगा पड़ गया। स्थानीय ग्रामीण गुरुजी को शिष्या के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भड़क गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

बोकारो थर्मल। जंगल में शिष्या के साथ इश्क लड़ाना गुरुजी को महंगा पड़ गया। स्थानीय ग्रामीण गुरुजी को शिष्या के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भड़क गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी। हाल ये था कि दर्द से कराहते गुरुजी को बैशाखी के सहारे घर जाना पड़ा। मामला बोकारो जिला के गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खासमहल जंगल का है। एक शिक्षक यहां देर रात अपनी शिष्या के साथ प्रेमालाप करते पकड़े गए। बता दें कि 19 सितंबर को इसी जंगल में पोर्न फिल्म की शूटिंग करते कुछ लोगों को खदेड़ा गया था।

नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई कर दी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नवाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के डहिया के रहने वाले शिक्षक अपनी एक छात्रा और दोस्त के साथ खासमहाल के जंगल में प्रेमालाप कर रहे थे। किसी ने देख लिया और इसकी जानकारी जंगल के पास मौजूद पिलपिलो गांव के युवकों को दे दी। युवक जंगल पहुंचे और प्रेमालाप में लिप्त गुरुजी को पकड़ कर पीट दिया। आखिरकार माफी मांगने और गांव की परिधि में नहीं आने की शर्त पर गुरुजी को छोड़ा गया।

कई छात्राओं के साथ थे गुरुजी के संबंध

बताया जाता है कि ग्रामीणों की नजर लंबे वक्त से गुरुजी की हरकतों पर थी। घटना के वक्त उनके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि शिक्षक का अपनी कई छात्राओं से प्रेम संबध है। शिक्षक आसपास के गांवों में पांचवी से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था। गुरुजी ने ग्रामीणों के सामने कबूल किया है कि उसके कई छात्राओं से प्रेम संबंध हैं। उसने ग्रामीणों से वादा किया कि वो गांव छोड़कर चला जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments