Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRBJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने Yamuna में लगाई डुबकी

BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने Yamuna में लगाई डुबकी



पूनम कोरी दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi में Yamuna नदी को लेकर सियासत काफी गरमा गयी है। Yamuna नदी की सफाई पर काफी समय से वाद- विवाद चल रहा है । Yamuna की सफाई को लेकर Delhi BJP प्रदेश अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने बुधवार को फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal और Delhi की नई मुख्यमंत्री Atishi को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व CM ने यह दावा किया था कि साल 2025 से पहले Yamuna नदी पूरी तरह साफ़ हो जाएगी तो अगर Yamuna साफ़ हो गयी तो गुरुवार को वो यहाँ आये और डुबकी लगाकर दिखाए ।

अध्यक्ष Virendra Sachdeva का AAP पर पलटवार..

आज गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के Virendra Sachdeva ने ITO छठ घाट पर डुबकी लगाई और इसी के साथ BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने Yamuna की साफ़ सफाई को लेकर भी काफी विवाद खड़े किये और Sachdeva ने Aam Aadmi Party सरकार को Yamuna नदी के मसले को लेकर विरोध भी जताया। उन्होंने कहा कि Aam Aadmi Party के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal और Delhi की सीएम Atishi को Yamuna नदी पर आने का न्यौता दिया गया और अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने दोनों के लिए दो कुर्सियां भी लगवाई पर कार्यक्रम की समाप्ति पर भी दोनों कुर्सियां खाली ही रह गयी।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से बात चीत की गयी तो उन्होंने कहा कि Aam Aadmi Party हमेशा ही blem game खेलती है और जनता को मुर्ख बनती है . आज Arvind Kejriwal और Atishi की कुर्सियां भी इसलिए खाली थी क्यूंकि वो अब जनता को मुँह दिखने लायक नहीं रह गए है. उन्हें भी पता है कि उन्होंने अपने वादे पुरे नहीं किए और जनता को हमेशा हताश किया है ।

जहाँ Aam Aadmi Party के पर्यावरण नेता Gopal Ray यह दावा कर रहे है कि वो Delhi से प्रदुषण ख़त्म करने कि तमाम कोशिश कर रहे है. जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है. जहाँ अब छठ पूजा में महज़ दो हफ्तों का समय रह गया है वहीँ अब तक Delhi की Yamuna नदी के साफ़ सफाई की चर्चा भी Delhi सरकार नहीं कर रही है.

क्या Yamuna नदी छठ पूजा से पहले साफ़ हो पायेगी …

अब देखना यह होगा कि BJP नेता प्रतिपक्ष के आज के इस प्रदर्शन या कदम के बाद क्या आम आदमी पार्टी इस पर कोई टिप्पणी करती हैै और सबसे बड़ा सवाल कि क्या Yamuna नदी छठ पूजा तक साफ़ हो पाएगी या नहीं. और क्या लोगों को छठ पूजा इसी Yamuna नदी में करनी पड़ेगी जब उसमें प्रदुषण की मात्रा इतनी ज़्यादा है. या फिर Yamuna नदी की साफ़ सफाई भी हार बार की तरह कुछ समय तक चर्चा का मुद्दा बन कर नेताओं के बस्ते में ही बंद रह जायेगी ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments