Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeDelhi Politicsमुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने पश्चिम विहार वार्ड में 500 करोड़ रुपये...

मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने पश्चिम विहार वार्ड में 500 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की स्वीकृति दी

सांसद प्रवीन खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार:चांदनी चौक के सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा शकूर बस्ती विधानसभा के पश्चिम विहार वार्ड में कुल 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दिए जाने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा आज क्षेत्र के विस्तृत दौरे के दौरान दी गई, इस अवसर पर सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष श्री अजय खटाना, विधायक श्री करनैल सिंह, तथा पार्षद श्री विनीत वोहरा उपस्थित रहे।इस निरीक्षण दौरे में कुल 5 प्रमुख स्थलों का अवलोकन किया गया। ये दौरा आरबीआई एन्क्लेव से शुरू होते हुए वाइट हाउस, साहिबो नदी, बी जी-8 मार्केट से निकल कर बी जी -6 बलॉक मार्किट पर समाप्त हुई।

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा साहिबो नदी के पुनरुद्धार, जल निकासी व्यवस्था के सुधार, सड़कों के नवीनीकरण, स्वच्छता ढांचे के सुदृढ़ीकरण तथा सार्वजनिक सुविधाओं के आधुनिकीकरण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को दी गई स्वीकृति से न केवल पश्चिम विहार वार्ड का स्वरूप बदलेगा, बल्कि क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इन 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से—

  • साहिबो नदी के किनारे विकसित नई आधारभूत संरचना क्षेत्र की जलभराव समस्या को कम करेगी
  • सड़कों, दीवारों तथा हरित क्षेत्र बनाने से नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिलेंगी
  • जल निकासी व स्वच्छता परियोजनाओं से स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा
  • दीर्घकाल में इन विकास कार्यों से संपत्ति मूल्य में वृद्धि और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा क्षेत्र के लिए दिखाई गई संवेदनशीलता और तेजी से निर्णय लेने की प्रवृत्ति प्रशंसनीय है। यह परियोजनाएँ निश्चित रूप से पश्चिम विहार को दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ नियोजित और विकसित क्षेत्रों में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

यह भी पढ़ें: https://delhidarpantv.com/al-falah-yanvarsat-kas-jawad-saddak-ed-rumd-on/

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments