Monday, January 26, 2026
spot_img
Homecrime newsदिल्ली में इंटर-स्टेट ऑटो चोर गैंग पर शिकंजा, 3 बदमाश काबू

दिल्ली में इंटर-स्टेट ऑटो चोर गैंग पर शिकंजा, 3 बदमाश काबू

दिल्ली: में इंटर-स्टेट ऑटो चोरी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस की AATS वेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई KIA Seltos कार बरामद की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसी गाड़ी का इस्तेमाल हाई-एंड कार चोरी की कई वारदातों में किया जा रहा था।

ट्रैप लगाकर रोकी गई गाड़ी

पुलिस के अनुसार, Vivek Vihar ITI अंडरपास के पास इस संदिग्ध गाड़ी की लगातार आवाजाही देखी जा रही थी। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने 15 और 16 जनवरी की दरम्यानी रात ट्रैप लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कार चालक ने जानबूझकर पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र और कॉन्स्टेबल मनीष घायल हो गए। इसके बावजूद पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

जांच में पता चला कि बरामद की गई KIA Seltos कार 2 सितंबर 2025 को मुखर्जी नगर इलाके से चोरी हुई थी। आरोपियों ने नंबर प्लेट बदलकर दिल्ली समेत कई जिलों में SUV चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

आरोपी और आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • मशरूर (56 वर्ष) – निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश, जिस पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • आसिफ (42 वर्ष) – निवासी मेरठ, जिस पर 2 मामले दर्ज हैं।
  • अकील (40 वर्ष) – निवासी मुजफ्फरनगर, जिस पर 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जता रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments