Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1373

फैक्ट्रियों को मिले DSIDC के नोटिस पर कारोबारियों की Satyender Jain से मुलाकात

डीएसआईडीसी ने बवाना , नरेला , भोरगढ़ इलाके की तमाम विस्थापित फैक्ट्रियों की लीज कैंसल करने के नोटिस भेजे है जो या तो खाली है या जो किराये पर चल रहे है –इन नोटिस से घबराये बवाना चेम्बर्स और इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया

33 वर्ष की उम्र में ही अरबो की मालकिन बनी निरंकारी मिशन की माता सुदीक्षा

संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख रहीं माता सविंदर हरदेव की मृत्यु के बाद अब मिशन की कमान छोटी बेटी सुदीक्षा के हाथ में होगी। अरबों रुपये की संपत्ति वाले संत निरंकारी मिशन की कमान संभालना सुदीक्षा के लिए किसी बड़ी चुनौती की तरह ही होगा, क्योंकि वर्तमान में दुनिया भर में मिशन के एक करोड़ से ज़्यादा भक्त हैं। दुनिया भर के 27 देशों में निरंकारी मिशन है और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। बताया जा रहा है कि विदेशों में मिशन के 100 से ज्यादा केंद्र हैं।