Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1376

फेडरेशन ऑफ अशोक विहार ने लॉंच की अपनी वेबसाइट

अशोक विहार -अशोक विहार देश का पहला डिजिटल क्षेत्र बन गया है ।आपको समस्त अशोक विहार में किसी को नाम, नंबर या अड्रेस के अनुसार की भी शख्स की जानकारी चाहिए महज एक क्लिक पर आपको उपलब्ध होगी। पेपर और पर्यावरण को बचने के लिए फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार आरडब्लूए ने अपनी रेसिडेंशनल डायरेक्टरी ही डिजिटल नहीं कि बल्कि इसमें ऐसे ऐसे फीचर जोड़ें है की यह अशोक विहार की जीवन रेखा बन जाये तो हैरानी नहीं होनी चाहिए

Delhi Police को है इस कलयुगी बेटे की तलाश

नरेला – बाहरी दिल्ली के नरेला थाने का है। घोघा गाँव में रविवार सुबह इस कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ और भाई को जान से मारने की कोशिश की और उसके बाद फरार हो गया। घायल महिला कमलेश को सबसे पहले पूठ स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। कमलेश की हालत गंभीर बनी रही जिसके बाद उन्हें बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घायल महिला का छोटा बीटा नितेश है। इसके बड़े भाई कुशल और पूरे मामले में आरोपी ने इस पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन ये बच गए। हालांकि इनको कई चोटें आई हैं और इनका हाथ भी टूट गया है।

राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह में किशोरियों की सुरक्षा में केवल दो पुलिसकर्मी

गाजियाबाद की शास्त्री नगर कालोनी के इस घर के निचले चलता है राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह किशोरी ! यहाँ उन नाबालिक बच्चियों को रखा जाता है जो किसी न किसी अपराध में लिप्त रही है ! इस सम्प्रेक्षण ग्रह के बारें में सरकारी अधिकारियो ने दावा किया की इस की सुरक्षा के लिए कुल नौ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है जिसमे से छ महिला पुलिसकर्मी जबकि तीन पुरष है !

AAP ने लगाए दिल्ली में 250 कांवड़ शिविर

बज़ीरपुर -राजधानी दिल्ली के वजीपुर इलाके में रविवार को स्थानीय निगम पार्षद विकास गोयल और शिव सेवा कांवड़ समिती द्वारा लगाए गए कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया गया >शिविर का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक से लोकसभा प्रभारी पंकज गुप्ता द्वारा किया गया । उद्घाटन कर भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद इलाके से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंकज गु्प्ता और विकास गोयल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया

गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन

गाजियाबाद-पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया ! यह कंट्रोल रूम हरिद्वार और गोमुख से गंगाजल लेकर आ रहे सभी कंवर भक्तों की सुरक्षा हेतु बनाया गया है ! इस कंट्रोल रूम में कावड़ियों के लिए एक स्वास्थ केंद्र भी बनाया गया है ! गाजियाबाद जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया की कंट्रोल रूम से सभी मार्गों पर लगे CCTV से भी निगरानी रखी जाएगी !